धनबाद: लोकसभा चुनाव और होली के त्योहार को लेकर उत्पाद विभाग ने नकली अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने धनसार थाना क्षेत्र अनुग्रह नगर में मनोज साव नामक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की.
अरुणाचल प्रदेश की शराब
छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से भारी मात्रा में तैयार अंग्रेजी शराब बरामद की. मौके से शराब के अलावा बोतलें, रैपर, झारखंड सरकार के स्टिकर, कॉर्क आदि भी बरामद किये गये. बरामद शराब की जांच करने पर टीम ने पाया कि अंग्रेजी शराब अरुणाचल प्रदेश राज्य में तैयार किया गया है. हालांकि, बरामद शराब नकली है या असली, इसकी जांच की जा रही है. शराब लैब टेस्ट के बाद इस बारे में स्पष्ट हो जाएगा.
चार लाख है जब्त शराब की कीमत
फिलहाल बरामद शराब को उत्पाद विभाग द्वारा जब्त कर कार्यालय लाया गया है. जब्त अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है. शराब तस्करी में अप्पू सिंह नाम के तस्कर का नाम सामने आया है. उत्पाद आयुक्त ने बताया कि शराब तस्करी में जो भी लोग शामिल हैं. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
"लोकसभा चुनाव और होली को देखते हुए विभाग अवैध जहरीली शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर धनसार थाना क्षेत्र अनुग्रह नगर में छापेमारी की गयी. अरूणाचल प्रदेश राज्य में बनी 96 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई. बरामद शराब की कीमत करीब चार लाख रुपये है. इसका संचालन अप्पू सिंह नाम का तस्कर करता था. फिलहाल वह फरार हो गया है. जांच में अन्य लोगों की भी संलिप्तता सामने आई है. सभी तस्करों की पहचान की जाएगी." - संजय मेहता, उत्पाद आयुक्त
यह भी पढ़ें: इंटर स्टेट बॉर्डर पर अवैध शराब की निगरानी, खेप जब्त होने बाद पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई
यह भी पढ़ें: रामगढ़ में कार सहित भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त, तीन तस्कर फरार