जमशेदपुर: धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के जमशेदपुर आकर सरयू राय से मिलने के बाद सियासत गर्म हो गयी है. अनुपमा आज सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवास पहुंची थीं. करीब 1 घंटे तक दोनों के बीच बातचीत चली. अनुपमा ने सरयू राय के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद मांगा. इस दौरान विधायक अनूप सिंह भी साथ थे. अनुपमा बोलीं कि चुनाव जीतने के लिये सरयू राय का आशीर्वाद जरुरी है. एक परिवारिक रिश्ता भी है. जब उनके पति चुनाव लड़ रहें थे, तो उन्होंने भी आशीर्वाद मांगा था.
सरयू राय ने अनुपमा को कई टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि दोनों की लड़ाई धनबाद से बीजेपी के प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ हैं, जो आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. लोगों को चाहिए कि सोच समझ कर वोट दें. कहीं अपराधी सांसद बनकर और ज्यादा लोगों को तंग ना करें, इसलिए अच्छे लोगों को चुनें.
मीडिया से बातचीत के दौरान अनुपमा ने कहा कि सरयू राय जी चुनाव लड़ेंगे या नहीं ये उनको तय करना है. सरयू राय जी से खास परिवारिक रिश्ता है इसलिए आशीर्वाद लेना जरूरी है. वहीं, सरयू राय ने कहा कि अनुपमा सिंह बहू जैसी है. लेकिन चुनाव लड़ना पार्टी के कार्यकर्ता तय करेंगे, अभी तुरंत जबाब देना सही नही होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता को चाहिए कि वोट देने से पहले वे अंतर्रात्मा की सुनें, ये नहीं कि किसी अपराधी को वोट दे दें.
ये भी पढ़ें: