ETV Bharat / state

अंग्रेजो के जमाने में बने थाना ने पूरे किए 100 साल, जानिए पब्लिक और पुलिस ने क्या कहा! - HISTORY OF BAGHMARA POLICE STATION

धनबाद जिले के बाघमारा थाना ने 100 साल पूरे कर लिए. यह थान अंग्रेजों के कार्यकाल में बना था.

baghmara-police-station-complete-100-year-no-major-incident-dhanbad
बाघमारा थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2024, 2:03 PM IST

धनबाद: जिले में एक ऐसा भी थाना है, जहां 100 सालों में कोई बड़ी धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटना नहीं घटी है. बाघमारा थाना अंग्रेजों के जमाने 1924 में बनाया गया था. इस थाना की स्थापना के 100 साल पूरा हो चुके हैं. इन 100 सालों में थाना क्षेत्र में कोई बड़ी घटना से संबंधित मामला दर्ज नहीं हुआ है.

बाघमारा थाना में पहले 7 ओपी थाना के मामले दर्ज होते थे. बाघमारा थाना में महुदा, बरोरा, सोनारडीह, धर्माबांध, भाटडीह, मधुबन और खरखरी ओपी के मामले दर्ज होते थे. दो दशक में इन थाना ओपी को यहां से विभक्त कर दिया गया है. वहीं स्थानीय पवन भारतीय ने कहा कि बाघमारा थाना के 100 साल पूरे हो गए हैं. 100 सालों में कभी आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने वाली घटना नहीं हुई है. यहां के लोग बहुत मिलजुल कर कानून का पालन करते हुए रहते हैं. अगर कोई छोटी मोटी घटना हुई है तो मिल बैठकर उसे तुरंत सुलझा लिया गया है.

जानकारी देते समाजसेवी व पुलिस (ईटीवी भारत)
वहीं थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने कहा कि हाल में दुर्गा पूजा सम्पन्न हुई है, तैयारी पूरी थी. बड़े आसानी से पूजा सम्पन्न हो गई. यहां के लोग शांतिप्रिय हैं. वहीं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बाघमारा थाना के 100 साल पूरा होने पर सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी. 100 सालों में धार्मिक सद्भाव बिगड़ने की घटना नहीं होना अन्य थाना क्षेत्रों के लिये मिसाल है. अन्य थाना क्षेत्र के लोगों के लिए यह प्रेरणा सीख है.

ये भी पढ़ें- चोरों ने तीन बंद घरों को बनाया निशाना, 17 लाख रुपये के गहने और कैश लेकर हुए फरार - Theft in Dhanbad

JMM नेता की पत्नी ने पुलिस पर मारपीट और छेड़छाड़ का लगाया आरोप, वायरल हुआ VIDEO

धनबाद से अगवा लड़की को बाघमारा पुलिस ने कराया मुक्त, कराया जाता था देह-व्यापार

धनबाद: जिले में एक ऐसा भी थाना है, जहां 100 सालों में कोई बड़ी धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटना नहीं घटी है. बाघमारा थाना अंग्रेजों के जमाने 1924 में बनाया गया था. इस थाना की स्थापना के 100 साल पूरा हो चुके हैं. इन 100 सालों में थाना क्षेत्र में कोई बड़ी घटना से संबंधित मामला दर्ज नहीं हुआ है.

बाघमारा थाना में पहले 7 ओपी थाना के मामले दर्ज होते थे. बाघमारा थाना में महुदा, बरोरा, सोनारडीह, धर्माबांध, भाटडीह, मधुबन और खरखरी ओपी के मामले दर्ज होते थे. दो दशक में इन थाना ओपी को यहां से विभक्त कर दिया गया है. वहीं स्थानीय पवन भारतीय ने कहा कि बाघमारा थाना के 100 साल पूरे हो गए हैं. 100 सालों में कभी आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने वाली घटना नहीं हुई है. यहां के लोग बहुत मिलजुल कर कानून का पालन करते हुए रहते हैं. अगर कोई छोटी मोटी घटना हुई है तो मिल बैठकर उसे तुरंत सुलझा लिया गया है.

जानकारी देते समाजसेवी व पुलिस (ईटीवी भारत)
वहीं थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने कहा कि हाल में दुर्गा पूजा सम्पन्न हुई है, तैयारी पूरी थी. बड़े आसानी से पूजा सम्पन्न हो गई. यहां के लोग शांतिप्रिय हैं. वहीं ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बाघमारा थाना के 100 साल पूरा होने पर सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी. 100 सालों में धार्मिक सद्भाव बिगड़ने की घटना नहीं होना अन्य थाना क्षेत्रों के लिये मिसाल है. अन्य थाना क्षेत्र के लोगों के लिए यह प्रेरणा सीख है.

ये भी पढ़ें- चोरों ने तीन बंद घरों को बनाया निशाना, 17 लाख रुपये के गहने और कैश लेकर हुए फरार - Theft in Dhanbad

JMM नेता की पत्नी ने पुलिस पर मारपीट और छेड़छाड़ का लगाया आरोप, वायरल हुआ VIDEO

धनबाद से अगवा लड़की को बाघमारा पुलिस ने कराया मुक्त, कराया जाता था देह-व्यापार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.