ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आखिरी दिन आज, रविवार होने के बावजूद खुले रहेंगे उपार्जन केन्द्र

Paddy Procurement In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में साल 2023-24 के लिए धान खरीदी का आज 4 फरवरी को आखिरी दिन है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के किसानों के हित में धान खरीदी की अवधि 4 फरवरी 2024 तक बढ़ाई थी. इसलिए आज शाम के बाद धान खरीदी बंद हो जाएगी. Dhan Kharidi

last day of paddy procurement in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आखिरी दिन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 9:44 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार 4 फरवरी को भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी. इस बार के चालू सीजन में धान खरीदी का आज आखिरी दिन है. इसकी जानकारी खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दी है. इस दिन रविवार होने के बावजूद भी उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी की जाएगी.

144.67 लाख मीट्रिक टन धान अब तक खरीदा: खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 144.67 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीदी की जा चुकी है. धान उपार्जन के एवज में किसानों को 30 हजार 68 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है.

धान खरीदी की मार्कफेड के आंकड़े: मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 24 लाख 70 हजार 612 किसानों से 03 फरवरी 2024 तक 144 लाख 67 हजार 644 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है. अब तक 104 लाख 68 हजार 668 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 96 लाख 98 हजार 715 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के किसानों के हित में धान खरीदी की अवधि 4 फरवरी 2024 तक बढ़ाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद धान खरीदी की अवधि 4 फरवरी 2024 तक बढ़ाई गई थी, जिसका आज आखिरी दिन है.

महतारी वंदन योजना, विवाहित महिलाओं को 01 मार्च से मिलेंगे 1 हजार रुपये प्रतिमाह
नारायणपुर में सीएम सर की क्लास, बच्चों से कहा- 'तनाव से मुक्ति परीक्षा में सफलता का सबसे बड़ा मंत्र'
नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों से मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, एनकाउंटर के वक्त जिले में मौजूद थे सीएम साय

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार 4 फरवरी को भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी. इस बार के चालू सीजन में धान खरीदी का आज आखिरी दिन है. इसकी जानकारी खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दी है. इस दिन रविवार होने के बावजूद भी उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी की जाएगी.

144.67 लाख मीट्रिक टन धान अब तक खरीदा: खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 144.67 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर रिकार्ड खरीदी की जा चुकी है. धान उपार्जन के एवज में किसानों को 30 हजार 68 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है.

धान खरीदी की मार्कफेड के आंकड़े: मार्कफेड के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 24 लाख 70 हजार 612 किसानों से 03 फरवरी 2024 तक 144 लाख 67 हजार 644 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है. अब तक 104 लाख 68 हजार 668 मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 96 लाख 98 हजार 715 मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के किसानों के हित में धान खरीदी की अवधि 4 फरवरी 2024 तक बढ़ाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद धान खरीदी की अवधि 4 फरवरी 2024 तक बढ़ाई गई थी, जिसका आज आखिरी दिन है.

महतारी वंदन योजना, विवाहित महिलाओं को 01 मार्च से मिलेंगे 1 हजार रुपये प्रतिमाह
नारायणपुर में सीएम सर की क्लास, बच्चों से कहा- 'तनाव से मुक्ति परीक्षा में सफलता का सबसे बड़ा मंत्र'
नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों से मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, एनकाउंटर के वक्त जिले में मौजूद थे सीएम साय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.