धमतरी: इस बार गर्मी चरम पर है. वहीं, छत्तीसगढ़ में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच प्रदेश के कई जिलों में लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के चार बांधो वाले धमतरी में भी पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. धमतरी शहर में नगर निगम की ओर से बनाए हुए 7 में से 5 वाटर एटीएम बन्द पड़ा है. सार्वजनिक प्याऊ भी नहीं है. ऐसे में धमतरी के लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. निगम की ओर से बनाया गया वाटर एटीएम काफी दिनों से खराब पड़ा है.
धमतरी का वाटर एटीएम साबित हुआ सफेद हाथी: दरअसल, धमतरी नगर निगम की ओर से शहर में 7 अलग-अलग जगहों पर वाटर एटीएम लगाए गए थे, जिसमें एक रुपये के सिक्के डालकर ठंडा और नॉर्मल पानी उपलब्ध होता था. इस वाटर एटीएम का उद्देश्य लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराना था. इसके लिए लाखों रुपये खर्च करके वाटर एटीएम स्थापित किया गया था. अब सिर्फ कागजों में वाटर एटीएम चालू है. शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम प्रशासन की ओर से करीब 60 लाख रूपए की लागत ये वाटर एटीएम लगाए गए थे. इसके तहत एटीएम में एक रूपए का सिक्का डालने पर नागरिकोंं को एक लीटर पानी मिलना था, लेकिन पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं होने से यह एटीएम सफेद हाथी साबित हो गया है.
ईटीवी भारत ने किया मुआयना: ईटीवी भारत ने शहर के बस स्टैंड, आमातालाब, रामपुर वार्ड, इतवारी बाजार और रामबाग स्थित वाटर एटीएम का मुआयना किया. इस दौरान पाया गया कि इनमें से रामबाग स्थित वाटर एटीएम का शटर बंद था. इसी तरह आमातालाब रोड के वाटर एटीएम में ताला लगा हुआ था, यहां नल से पानी नहीं आया. रामपुर वार्ड स्थित वाटर एटीएम में पाइपलाइन ही टूटा हुआ था. एटीएम में ताला लगा है.
इनकी भी सुनिए: यहां पानी पीने पहुंचे हेमलाल जोशी ने बताया कि, "प्यास लगने पर उन्हें आसपास के हॉटलों में पानी मांगकर अपनी प्यास बूझाना पड़ता है." वहीं, धरम साहू नाम के शख्स ने बताया कि, "करीब 10 साल पहले शहर में वाटर एटीएम की स्थापना की गई थी, लेकिन देख रेख के अभाव में ये कबाड़ में तब्दील हो गया है. नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए. गर्मी के दिनों में लोगो को परेशानी हो रही है."
शहर में 7 वाटर एटीएम है, जिनमें से 5 चालू है. नगर निगम की ओर से गर्मी को देखते हुए प्याऊ घर बनाया जाएगा.-पीसी सार्वा, उप आयुक्त, धमतरी नगर निगम
बता दें कि निगम प्रशासन की ओर से बालक स्कूल, इतवारी बाजार, इंडोर स्टेडियम, जिला अस्पताल और नया बस स्टैंड, रामबाग इन सात जगहोंं पर वाटर एटीएम लगाया गया है, लेकिन इनमें से जिला अस्पताल स्थित एटीएम धरासाई हो गया है. अब मात्र 2 एटीएम से ही पानी निकलता है, लेकिन उनमें भी अव्यवस्था के चलते नल टूटे हुए है.