धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बिजली पोल का विवाद कितना बढ़ा की बात बलवा तक पहुंच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सरपंच समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. घायलों को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला धमतरी जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र के अवरी गांव का है.
बिजली खंबा हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद: कुरूद के पास अंवरी गांव के सरपंच और उसके भाइयों की दबंगई सामने आई है. जानकारी के अनुसार, कुरूद विधानसभा के बिरेझर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम अंवरी में बिजली खंबे को हटाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने बलवे का रूप ले लिया. सरपंच और उसके भाइयों पर पडोसी भुनेश्वर साहू और उसके परिजनों को पीटने का आरोप है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सरपंच पुनेश्वर अपने भाइयों के साथ कुछ लोगों की डंडे और हाथ से पिटाई करता हुआ दिखाई भी दे रहा है.
सरपंच सहित आठ लोग गिरफ्तार: रविवार को हुए इस मारपीट में कुल चार लोग को चोट आई है. भुनेश्वर साहू बुरी तरह से घायल हो गए हैं. तीन घायलों को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने इस घटना में प्रार्थी भुनेश्वर साहू की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ बलवा की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. साथ ही अंवरी के सरपंच सहित आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
सरपंच और पड़ोसी में था आपसी विवाद: बताया जा रहा है कि सरपंच और उसके पड़ोसी का आपस में विवाद था. हाल ही में लगाए गए बिजली खंभे को लेकर फिर से दोनों परिवारों में विवाद हुआ. यह विवाद बढ़ते बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. हालांकि, पुलिस की गिरफ्तारी के बाद अंवरी गांव में माहौल पूरी तरह से शांत हो गया है.