ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन को लेकर अलर्ट हुई धामी सरकार, मिलावटखोरों पर सख्त एक्शन के दिये निर्देश - ALERT REGARDING FESTIVE SEASON

सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बैठक में दीपावली और राज्य स्थापना दिवस को लेकर की गई चर्जा

ALERT REGARDING FESTIVE SEASON
त्योहारी सीजन को लेकर अलर्ट हुई धामी सरकार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2024, 8:17 PM IST

देहरादून: दीपावली में अब महज कुछ दिनों का ही वक्त बचा है. जिसके चलते बाजारों में रौनक बढ़नी शुरू हो गई है. ऐसे में आगामी दीपावली और राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के मद्देनजर प्रदेशभर में स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात की बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं.

बैठक के दौरान सीएम ने निर्देश दिये कि दीपावली के पर्व पर यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि लोगों को आने जाने में किसी भी प्रकार से परेशानी न हो. अग्निशमन विभाग की ओर से दीपावली पर आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए अग्निशमन वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सभी आपतकालीन व्यवस्था रखने के साथ ही बर्न यूनिट को 24 घण्टे संचालित करने के निर्देश दिए. सीएम ने त्योहारों में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग करने के भी निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट, थूकने की घटनाओं और गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया जाए. इसमें जनता का भी सहयोग लिया जाए. स्वच्छता के साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सौन्दर्यीकरण की दिशा में कार्य किये जाएं. उन्होंने कहा स्वच्छता को जनता का कार्यक्रम बनाया जाए. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 6 से 12 नवम्बर तक प्रदेश भर में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

सीएम ने निर्देश दिये कि दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के मद्देनजर प्रदेश के अन्तरराज्यीय और अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए. इस बार राज्य की रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए सभी को टीम उत्तराखण्ड की भावना से कार्य करना है.

पढ़ें- मलबा निस्तारण पर सख्त सरकार, डंपिंग जोन चिन्हित करने के निर्देश, जिलाधिकारियों को मिला हफ्तेभर का समय

देहरादून: दीपावली में अब महज कुछ दिनों का ही वक्त बचा है. जिसके चलते बाजारों में रौनक बढ़नी शुरू हो गई है. ऐसे में आगामी दीपावली और राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के मद्देनजर प्रदेशभर में स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात की बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं.

बैठक के दौरान सीएम ने निर्देश दिये कि दीपावली के पर्व पर यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि लोगों को आने जाने में किसी भी प्रकार से परेशानी न हो. अग्निशमन विभाग की ओर से दीपावली पर आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए अग्निशमन वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सभी आपतकालीन व्यवस्था रखने के साथ ही बर्न यूनिट को 24 घण्टे संचालित करने के निर्देश दिए. सीएम ने त्योहारों में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग करने के भी निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट, थूकने की घटनाओं और गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया जाए. इसमें जनता का भी सहयोग लिया जाए. स्वच्छता के साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सौन्दर्यीकरण की दिशा में कार्य किये जाएं. उन्होंने कहा स्वच्छता को जनता का कार्यक्रम बनाया जाए. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 6 से 12 नवम्बर तक प्रदेश भर में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

सीएम ने निर्देश दिये कि दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के मद्देनजर प्रदेश के अन्तरराज्यीय और अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए. इस बार राज्य की रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए सभी को टीम उत्तराखण्ड की भावना से कार्य करना है.

पढ़ें- मलबा निस्तारण पर सख्त सरकार, डंपिंग जोन चिन्हित करने के निर्देश, जिलाधिकारियों को मिला हफ्तेभर का समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.