देहरादून: 22 जनवरी को राम नगरी अयोध्या में हुए भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देश भर से नेताओं का रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों का 2 फरवरी को अयोध्या जाने का प्लान बना था.
धामी मंत्रिमंडल के अयोध्या जाने का प्लान बदला: अयोध्या राम मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होने के चलते धामी मंत्रिमंडल के अयोध्या जाने के प्लान को बदला गया है. अब धामी मंत्रिमंडल के सदस्य 10 फरवरी के बाद अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा सकते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लिहाजा ऐसे समय में अगर उत्तराखंड कैबिनेट के सदस्य वहां जाएंगे तो व्यवस्था बनाने में थोड़ी दिक्कत हो जायेगी. जिसके चलते सरकार ने तय किया है कि 10 फरवरी के बाद अयोध्या रामलला के दर्शन करने का प्लान बनायेंगे. बता दें कि धामी कैबिनेट ही नहीं बल्कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अयोध्या दौरा भी स्थगित हुआ है. दूसरी ओर यूपी के योगी मंत्रिमंडल के सदस्य एक फरवरी को अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने जाएंगे.
यूसीसी समित का कार्यकाल 15 दिन बढ़ा: उत्तराखंड में यूसीसी लागू किए जाने को लेकर धामी सरकार 5 फरवरी को सत्र आहूत करने जा रही है. इस संबंध में विधानसभा सचिवालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. उससे पहले यानी आज 26 जनवरी को यूसीसी के लिए गठित विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही धामी सरकार ने समिति के कार्यकाल को अगले 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने यूसीसी का मसौदा लगभग तैयार कर लिया है. लेकिन उसका संकलन और कुछ अन्य औचारिकताओं को पूरा करने के लिए काम करना है. इसके चलते 15 दिन का समय बढ़ाया गया है. ऐसे में जल्द ही यूसीसी ड्राफ्ट मिलेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 2 फरवरी को धामी कैबिनेट करेगी रामलला के दर्शन, यूपी सरकार से मिली हरी झंडी, उत्तराखंड से ले जाएंगे खास उपहार