ETV Bharat / state

पीएम मोदी के दौरे से पहले जोधपुर पहुंचे DGP यूआर साहू, कही ये बड़ी बात - PM Modi Jodhpur Visit

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 10:10 PM IST

PM Narendra Modi Jodhpur Visit, पीएम मोदी 25 अगस्त को जोधपुर आ रहे हैं. पीएम यहां राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के दौरे से पहले शुक्रवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक यूआर साहू जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों की जानकारी ली.

PM Narendra Modi Jodhpur Visit
डीजीपी यूआर साहू ने पीएम के दौरे से पहले ली तैयारियों की जानकारी (Etv Bharat GFX)
जोधपुर पहुंचे DGP यूआर साहू (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को जोधपुर आ रहे हैं. यहां पीएम राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के दौरे से पहले शुक्रवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक यूआर साहू जोधपुर पहुंचे, जहां ऑफिसर मेस में जोधपुर पुलिस कमिश्नरनेट के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने उनकी अगवानी की.

वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए डीजीपी यूआर साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के साथ ही वो पुलिस विभाग के कामकाज की जानकारी लेने के लिए यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि राज्य में होनी वाली आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगे. इसके लिए राजस्थान पुलिस निरंतर प्रयासरत है. पुलिस नियमित रूप से अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में ऐसे 4 हजार बूथ हैं, जहां मुश्किल से खुलता है भाजपा का खाता, क्या पूरा होगा बूथवार ये लक्ष्य - BJP Membership Campaign

डीजीपी ने की पुलिस अधिकारियों संग बैठक : वहीं, इससे पहले डीजीपी साहू ने रेंज आईजी विकास कुमार, कमिश्नर राजेंद्र सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, डीसीपी आलोक श्रीवास्तव, राजर्षी वर्मा के साथ पीएम के दौरे को लेकर बैठक की. साथ ही तैयारियों पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. इसके अलावा शनिवार को वो अधिकारियों की बैठक ले सकते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को जोधपुर आ रहे हैं. यहां पीएम राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे. उनकी अगुवानी प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत करेंगे.

पुलिस कर रही अपना काम : डीजीपी साहू ने कहा कि जब मैंने ज्वाइंन किया तो चुनाव की गतिविधियां चल रही थी. एक बाद एक चुनाव होने से थोड़ी सी काम में रुकावट जरूर आई है, लेकिन फिर भी हमारे अधिकारी और कर्मचारी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में हमारा प्रयास है कि हम आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत दें. इसके लिए पुलिसिंग की इलाकेवार उचित व्यवस्था पर फोकस किया गया है.

जोधपुर पहुंचे DGP यूआर साहू (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को जोधपुर आ रहे हैं. यहां पीएम राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे. वहीं, प्रधानमंत्री के दौरे से पहले शुक्रवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक यूआर साहू जोधपुर पहुंचे, जहां ऑफिसर मेस में जोधपुर पुलिस कमिश्नरनेट के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने उनकी अगवानी की.

वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए डीजीपी यूआर साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के साथ ही वो पुलिस विभाग के कामकाज की जानकारी लेने के लिए यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि राज्य में होनी वाली आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगे. इसके लिए राजस्थान पुलिस निरंतर प्रयासरत है. पुलिस नियमित रूप से अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में ऐसे 4 हजार बूथ हैं, जहां मुश्किल से खुलता है भाजपा का खाता, क्या पूरा होगा बूथवार ये लक्ष्य - BJP Membership Campaign

डीजीपी ने की पुलिस अधिकारियों संग बैठक : वहीं, इससे पहले डीजीपी साहू ने रेंज आईजी विकास कुमार, कमिश्नर राजेंद्र सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, डीसीपी आलोक श्रीवास्तव, राजर्षी वर्मा के साथ पीएम के दौरे को लेकर बैठक की. साथ ही तैयारियों पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. इसके अलावा शनिवार को वो अधिकारियों की बैठक ले सकते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को जोधपुर आ रहे हैं. यहां पीएम राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे. उनकी अगुवानी प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत करेंगे.

पुलिस कर रही अपना काम : डीजीपी साहू ने कहा कि जब मैंने ज्वाइंन किया तो चुनाव की गतिविधियां चल रही थी. एक बाद एक चुनाव होने से थोड़ी सी काम में रुकावट जरूर आई है, लेकिन फिर भी हमारे अधिकारी और कर्मचारी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में हमारा प्रयास है कि हम आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत दें. इसके लिए पुलिसिंग की इलाकेवार उचित व्यवस्था पर फोकस किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.