ETV Bharat / state

स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले होटल संचालकों पर प्रशासन सख्त, कई दुकानों में उपयोग हो रहे गंदे तेल - DGP instruction regarding Kanwariya

DGP TOOK ACTION AGAINST HOTEL OPERATORS. जिला प्रशासन की तरफ से निगम क्षेत्र में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों की नियमित चेकिंग की जा रही है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को जिला खाद्य सुरक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों ने निगम क्षेत्र में लगे सभी होटल और खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया.

dgp-took-action-against-hotel-operators-playing-with-health-of-kanwariyas
होटल का निरीक्षण करते जांच अधिकारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 10:36 PM IST

देवघर: देवघर पहुंचने वाले कांवरियों को स्वच्छ और अच्छा भोजन मिले, इस पर जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. जिला प्रशासन की तरफ से निगम क्षेत्र में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों की नियमित चेकिंग की जा रही है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को जिला खाद्य सुरक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों ने निगम क्षेत्र में लगे सभी होटल और खाने के सामानों का निरीक्षण किया. इस दौरान जहां भी खामी दिखाई दी, उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. वहीं, खाद्य सुरक्षा कार्यालय से जुड़े पदाधिकारी कांवरिया पथ में लगे दुकानों का विशेष निरीक्षण करते दिखे.

निरीक्षण करने के बाद कई दुकानों में मिले जले हुए तेल को फेंका गया. साथ ही सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार अशुद्ध तेल या घी का उपयोग करता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इन दिनों देवघर जिले के शहरी क्षेत्र में कई ऐसे होटल खोले गए हैं जो कावड़ियों को खाना खिलाकर अपना कमाई कर रहे हैं. लेकिन कई ऐसे भी दुकानदार हैं जो कमाई के चक्कर में अशुद्ध खाद्य पदार्थ का उपयोग कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

जिला खाद्य सुरक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद जिले के उपायुक्त विशाल सागर ने निर्देश जारी किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं उन्हें बेहतर सुविधा के साथ-साथ अच्छा खाद्य पदार्थ मिलने की भी गारंटी होनी चाहिए. वहीं, डीसी विशाल सागर ने कहा कि इसके लिए समय-समय पर खाद्य सुरक्षा कार्यालय से जुड़े पदाधिकारी कांवरिया रूट पर लगे दुकानों का चेकिंग करें और जिन दुकानों में खाद्य पदार्थ में गड़बड़ी मिले, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.

देवघर: देवघर पहुंचने वाले कांवरियों को स्वच्छ और अच्छा भोजन मिले, इस पर जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. जिला प्रशासन की तरफ से निगम क्षेत्र में बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों की नियमित चेकिंग की जा रही है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को जिला खाद्य सुरक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों ने निगम क्षेत्र में लगे सभी होटल और खाने के सामानों का निरीक्षण किया. इस दौरान जहां भी खामी दिखाई दी, उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. वहीं, खाद्य सुरक्षा कार्यालय से जुड़े पदाधिकारी कांवरिया पथ में लगे दुकानों का विशेष निरीक्षण करते दिखे.

निरीक्षण करने के बाद कई दुकानों में मिले जले हुए तेल को फेंका गया. साथ ही सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार अशुद्ध तेल या घी का उपयोग करता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इन दिनों देवघर जिले के शहरी क्षेत्र में कई ऐसे होटल खोले गए हैं जो कावड़ियों को खाना खिलाकर अपना कमाई कर रहे हैं. लेकिन कई ऐसे भी दुकानदार हैं जो कमाई के चक्कर में अशुद्ध खाद्य पदार्थ का उपयोग कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

जिला खाद्य सुरक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद जिले के उपायुक्त विशाल सागर ने निर्देश जारी किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं उन्हें बेहतर सुविधा के साथ-साथ अच्छा खाद्य पदार्थ मिलने की भी गारंटी होनी चाहिए. वहीं, डीसी विशाल सागर ने कहा कि इसके लिए समय-समय पर खाद्य सुरक्षा कार्यालय से जुड़े पदाधिकारी कांवरिया रूट पर लगे दुकानों का चेकिंग करें और जिन दुकानों में खाद्य पदार्थ में गड़बड़ी मिले, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें: देवघर में ऑटो चालकों की हड़ताल से कांवरिये परेशान, शासन-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

ये भी पढ़ें: सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़े भक्त, 15 फीट का कांवर लेकर कोलकाता से पहुंचे देवघर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.