रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी को लेकर रांची में झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को हाई लेवल मीटिंग की. जिसमें पांच राज्यों के आला पुलिस पदाधिकारी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.
इस बैठक की अध्यक्षता झारखंड के डीजीपी अजय कुमार ने की. जिसमें एडीजी अभियान, आईजी अभियान सहित झारखंड पुलिस मुख्यालय के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. इस मीटिंग में पांच राज्यों के आला पुलिस अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे. डीजीपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर चेकिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है.
इस बैठक के दौरान डीजीपी नीरज सिंह ने पदाधिकारी और अधिकारियों को निर्देश दिया. डीजीपी ने कहा कि झारखंड के पड़ोसी राज्य जैसे बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के पुलिस कप्तान और संबंधित पदाधिकारी से सामंजस्य बनाएं. इसके साथ ही नक्सली गतिविधियों और अपराध पर रोक लगाने के लिए बनाए गये रोड मैप पर काम करें. इसके अलावा निर्देश में कहा गया कि पांच राज्यों के लिए 117 जगह पर बनाए गये चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखें. इंटर स्टेट क्रिमिनल की सूची को भी एक दूसरे के राज्यों से शेयर करें और वैसे संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखें.
वहीं लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान वीआईपी मूवमेंट, स्टार प्रचारक, कैश ट्रांजेक्शन पर भी कड़ी निगरानी बनाने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा डीजीपी अजय कुमार सिंह ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव को लेकर दुमका पुलिस की तैयारी, जिले की सीमाओं पर बन रहे हैं चेकपोस्ट
इसे भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव 2024: हजारीबाग में 20 मई को होगा मतदान, 2000 से अधिक अपराधियों पर सीसीए के तहत होगी कार्रवाई