ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम पहुंचे डीजीपी अभिनव कुमार, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Kedarnath Dham Yatra - KEDARNATH DHAM YATRA

DGP Abhinav Kumar Kedarnath Tour उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर भारी संख्या में आए श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था समेत तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए पुलिस महानिदेशक (उत्तराखंड) अभिनव कुमार केदारनाथ पहुंचे. इसी बीच उन्होंने धाम में नियुक्त पुलिस बल के साथ संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 19, 2024, 2:51 PM IST

Updated : May 19, 2024, 4:02 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी से जूझना ना पड़े, इसलिए सरकार से लेकर प्रशासन स्तर तक सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक (उत्तराखंड) अभिनव कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार रखते हुए उनकी मदद करने के निर्देश दिए.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि: पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस जवानों से कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है. ऐसे में इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाए कि किसी भी प्वाइंट पर अनावश्यक भीड़ न हो. भीड़ प्रबंधन और प्रभावी लाइन व्यवस्था बनाई जाए. उन्होंने कहा कि धाम में 50 मीटर की दूरी पर वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील्स बनाने वालों पर सख्ती करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो. आने वाले दिनों में भीड़ के दबाव को देखते हुए कोशिश रहेगी कि यहां पर जो भी पुलिस व्यवस्था है, उसको और सुदृढ़ किया जाए. जिससे यात्रियों के लिए और बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जा सके.

भारी संख्या में यात्रा पर पहुंच रहे श्रद्धालु: अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे व्यवस्थाओं को बनाने में थोड़ी दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन फिर भी तमाम प्रकार की विकट परिस्थितियों से पार पाया जा रहा है. इस बार प्रतिदिन तीस हजार से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन करके जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर व्यवस्था से जुड़ी हुई बदरी-केदार मंदिर समिति, जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ, आईटीबीपी, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग और सूचना विभाग की टीमें तालमेल के साथ कार्य कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी से जूझना ना पड़े, इसलिए सरकार से लेकर प्रशासन स्तर तक सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक (उत्तराखंड) अभिनव कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व्यवहार रखते हुए उनकी मदद करने के निर्देश दिए.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि: पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस जवानों से कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है. ऐसे में इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाए कि किसी भी प्वाइंट पर अनावश्यक भीड़ न हो. भीड़ प्रबंधन और प्रभावी लाइन व्यवस्था बनाई जाए. उन्होंने कहा कि धाम में 50 मीटर की दूरी पर वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील्स बनाने वालों पर सख्ती करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो. आने वाले दिनों में भीड़ के दबाव को देखते हुए कोशिश रहेगी कि यहां पर जो भी पुलिस व्यवस्था है, उसको और सुदृढ़ किया जाए. जिससे यात्रियों के लिए और बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जा सके.

भारी संख्या में यात्रा पर पहुंच रहे श्रद्धालु: अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे व्यवस्थाओं को बनाने में थोड़ी दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन फिर भी तमाम प्रकार की विकट परिस्थितियों से पार पाया जा रहा है. इस बार प्रतिदिन तीस हजार से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन करके जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर व्यवस्था से जुड़ी हुई बदरी-केदार मंदिर समिति, जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ, आईटीबीपी, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग और सूचना विभाग की टीमें तालमेल के साथ कार्य कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 19, 2024, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.