देहरादून: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की घटना की जानकारी डीजीसीए यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को दे दी गई है. मामले की जांच के लिए यूकाडा यानी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने डीजीसीए को रिपोर्ट भेज दी है. अब जल्द ही डीजीसीए पूरे मामले की जांच करेगा.
केदारनाथ हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग में बाल-बाल बचे 6 लोग: बता दें कि केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु हेली सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में 24 मई की सुबह तमिलनाडु के 6 श्रद्धालुओं को लेकर क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने सिरसी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी, लेकिन केदारनाथ में लैंड होने से पहले ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते पायलट को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी. गनीमत रही कि घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.
इस पूरे मामले पर यूकाडा ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए घटना की जानकारी डीजीसीए को दे दी है. ऐसे में जल्द ही डीजीसीए इस मामले की जांच करेगा. गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि केदारनाथ में इस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भी सभी हेली सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है. यूकाडा के सीईओ खुद इस मामले को देख रहे है. ऐसे में इस चीज का विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी दिक्कत न हो. ताकि, श्रद्धालु हेली सेवा के माध्यम से सुरक्षित यात्रा कर सकें.
बता दें कि आज की घटना में पायलट की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. भविष्य में ऐसी दिक्कत दोबारा ना हो, इसके लिए जरूरी है कि सभी हेलीकॉप्टरों की सेफ्टी ऑडिट कराई जानी चाहिए. गौर हो कि बीते साल यानी 2023 में यूकाडा के वित्त महाप्रबंधक अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के टेल रोटर से कटकर मौत हो गई थी. जबकि, साल 2022 में केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें-
- केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा टला, जांच के आदेश
- केदारनाथ में हेलीपैड पर सेल्फी के चक्कर में यात्री को पड़ी लात, VIDEO हुआ वायरल
- केदारनाथ में हादसा, हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से UCADA अधिकारी की मौत
- गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
- वो आखिरी शख्स जिसे उतारकर हेलीकॉप्टर ने भरी थी उड़ान, चंद मिनटों में आई बुरी खबर
- केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत
- सेल्फी ली और हो गई मौत... वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर