ETV Bharat / state

केदारनाथ हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग घटना की डीजीसीए करेगा जांच, अभी हेली सेवाएं सुचारू - Kedarnath Helicopter Crash Landing - KEDARNATH HELICOPTER CRASH LANDING

Kedarnath Helicopter Emergency Landing आज केदारनाथ धाम में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा होने से टल गया. जब श्रद्धालुओं से सवार हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. अब इस घटना की डीजीसीए जांच करेगा. वहीं, अभी केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं सुचारू रूप से चल रही है.

KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING CASE
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (फोटो- आपदा प्रबंधन विभाग)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 24, 2024, 4:25 PM IST

Updated : May 24, 2024, 4:32 PM IST

जानकारी देते गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की घटना की जानकारी डीजीसीए यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को दे दी गई है. मामले की जांच के लिए यूकाडा यानी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने डीजीसीए को रिपोर्ट भेज दी है. अब जल्द ही डीजीसीए पूरे मामले की जांच करेगा.

केदारनाथ हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग में बाल-बाल बचे 6 लोग: बता दें कि केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु हेली सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में 24 मई की सुबह तमिलनाडु के 6 श्रद्धालुओं को लेकर क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने सिरसी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी, लेकिन केदारनाथ में लैंड होने से पहले ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते पायलट को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी. गनीमत रही कि घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.

KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING CASE
केदारनाथ हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग (फोटो- आपदा प्रबंधन विभाग)

इस पूरे मामले पर यूकाडा ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए घटना की जानकारी डीजीसीए को दे दी है. ऐसे में जल्द ही डीजीसीए इस मामले की जांच करेगा. गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि केदारनाथ में इस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भी सभी हेली सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है. यूकाडा के सीईओ खुद इस मामले को देख रहे है. ऐसे में इस चीज का विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी दिक्कत न हो. ताकि, श्रद्धालु हेली सेवा के माध्यम से सुरक्षित यात्रा कर सकें.

बता दें कि आज की घटना में पायलट की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. भविष्य में ऐसी दिक्कत दोबारा ना हो, इसके लिए जरूरी है कि सभी हेलीकॉप्टरों की सेफ्टी ऑडिट कराई जानी चाहिए. गौर हो कि बीते साल यानी 2023 में यूकाडा के वित्त महाप्रबंधक अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के टेल रोटर से कटकर मौत हो गई थी. जबकि, साल 2022 में केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें-

जानकारी देते गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की घटना की जानकारी डीजीसीए यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को दे दी गई है. मामले की जांच के लिए यूकाडा यानी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने डीजीसीए को रिपोर्ट भेज दी है. अब जल्द ही डीजीसीए पूरे मामले की जांच करेगा.

केदारनाथ हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग में बाल-बाल बचे 6 लोग: बता दें कि केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु हेली सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में 24 मई की सुबह तमिलनाडु के 6 श्रद्धालुओं को लेकर क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने सिरसी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी, लेकिन केदारनाथ में लैंड होने से पहले ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते पायलट को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी. गनीमत रही कि घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.

KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING CASE
केदारनाथ हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग (फोटो- आपदा प्रबंधन विभाग)

इस पूरे मामले पर यूकाडा ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए घटना की जानकारी डीजीसीए को दे दी है. ऐसे में जल्द ही डीजीसीए इस मामले की जांच करेगा. गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि केदारनाथ में इस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भी सभी हेली सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही है. यूकाडा के सीईओ खुद इस मामले को देख रहे है. ऐसे में इस चीज का विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी दिक्कत न हो. ताकि, श्रद्धालु हेली सेवा के माध्यम से सुरक्षित यात्रा कर सकें.

बता दें कि आज की घटना में पायलट की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. भविष्य में ऐसी दिक्कत दोबारा ना हो, इसके लिए जरूरी है कि सभी हेलीकॉप्टरों की सेफ्टी ऑडिट कराई जानी चाहिए. गौर हो कि बीते साल यानी 2023 में यूकाडा के वित्त महाप्रबंधक अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के टेल रोटर से कटकर मौत हो गई थी. जबकि, साल 2022 में केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 24, 2024, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.