रामनगर: नैनीताल के रामनगर में शासन-प्रशासन लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है. वहीं रामनगर के कई क्षेत्रों में लोग सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके बैठे हुए हैं. कुछ अतिक्रमणकारियों ने गरीब लोगों को स्टांप पेपर में वन भूमि को लाखों रुपए में बेच दिया. वन प्रभाग तराई पश्चिमी डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा कि अतिक्रमण पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. जहां भी अतिक्रमणकारियों ने स्टांप पेपर में वन भूमि को बेचा होगा उन पर आईपीसी और वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
गौर हो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद प्रशासन अतिक्रमण को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई कर रहा है.वहीं रामनगर के कई क्षेत्रों में लोग सरकारी भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण करके बैठे हुए हैं. रामनगर के ग्राम पुछड़ी क्षेत्र के साथ ही नदी किनारे वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने की सूचना पर प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है. आरोप है कि यहां भूमाफियाओं ने वन भूमि पर अवैध कब्जा कर लोगों को स्टांप पेपर में बेच दी.वन प्रभाग तराई पश्चिमी डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचकर भूमि का ड्रोन के माध्यम से चिन्हित किया.
इस दौरान उन्होंने वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने के साथ ही पक्के मकान, झोपड़ी बनाने वालों के साथ ही वन भूमि पर अवैध रूप से खेती करने वालों से भी पूछताछ की. साथ ही उन्होंने लोगों को तत्काल वन भूमि को खाली करने को कहा.उन्होंने कहा कि वन भूमि को खाली न करने पर शीघ्र वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि जिन लोगों द्वारा फर्जी तरीके से स्टांप पर वन भूमि लोगों को बेची गई है, उनके खिलाफ वन अधिनियम के साथ ही आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. कहा कि वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर हटाने को लेकर प्रशासन व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जल्द अभियान चलाया जाएगा और वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.
पढ़ें-