देवास: मध्य प्रदेश के देवास में दो ट्रकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि ट्रकों के ड्राइवरों और एक क्लीनर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना देवास-भोपाल मार्ग पर स्थित खटाम्बा गांव में हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और शवों को मशक्कत के बाद वाहनों से निकाला. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
खड़े ट्रक में घुसा ट्रक
जानकारी के मुताबिक, शहर के बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के देवास-भोपाल मार्ग पर स्थित खटाम्बा गांव एक ट्रक सड़क पर खड़ा हुआ था. रविवार सुबह लगभग 6 बजे तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों ट्रक ड्राइवरों और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर बैंक नोट प्रेस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों लोगों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुचाया. बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर नींद में था, जिस वजह से उसे सड़क पर खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया.
Also Read: |
4 घंटे की मशक्कत के बाद निकाले जा सके शव
दरअसल शहर से लगे इंदौर भोपाल मार्ग के जामगोद में एक ट्रक खराब होने पर मेन रोड से थोड़े ही नीचे खड़ा था और उसका ड्राइवर ट्रक में ही सो रहा था. तभी पीछे से तेज गति से आ रहे अन्य ट्रक ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों ही ट्रकों के ड्राइवर व एक क्लीनर ट्रकों में फंस गए. जिन्हें पुलिस ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला, तब तक तीनों की ही मौत हो गई थी. खड़े ट्रक के मालिक ने बताया कि, ''ट्रक खराब था इसलिए ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ा कर दिया था, वह सुबह ट्रक की मरम्मत कराने जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया और ड्राइवर की मौत हो गई.''