ETV Bharat / state

देवास सांसद के घर पर हुई चोरी का 2 दिन के अंदर खुलासा, लाखों का सामान बरामद, 4 गिरफ्तार - Dewas MP house Theft case - DEWAS MP HOUSE THEFT CASE

24-25 मई की दरमियानी रात को देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के निज निवास में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 20 लाख रुपए के सामान और नगदी को बरामद किया है.

DEWAS MP HOUSE THEFT CASE
गिरफ्तार आरोपी और बरामद किया गया सामान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 7:37 AM IST

देवास। मध्य प्रदेश के देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के निज निवास में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 2 दिनों के भीतर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों ने सांसद के घर से लगभग 20 लाख रुपए के सोने-चांदी और नगदी पर हाथ साफ किया था. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई पर लोगों ने सवाल भी उठाए हैं.

देवास सांसद के आवास में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा (Etv Bharat)

कब हुई थी सांसद के घर चोरी?

दरअसल, 24-25 मई 2024 की दरमियानी रात को तिलक नगर स्थित सांसद के सूने मकान की रेकी कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. थाना सिविल लाइन के प्रभारी ओ.पी. अहिर फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. राहुल व्यास ने इस मामले की रिपोर्ट थाना सिविल लाइन पर दर्ज कराई. पुलिस को बताया गया कि सांसद के निज निवास से चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपए है.

चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार

देवास SP सम्पत उपाध्याय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल किया. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके नाम जीत सिंह उम्र 50 वर्ष, दिनेश उम्र 45 वर्ष है. ये दोनों आरोपी खंडवा जिले के निवासी हैं. वहीं तीसरे आरोपी की पहचान श्याम सिंह पंवार उम्र 35 वर्ष है. जो कि शाजापुर जिले का निवासी है. साथ ही चौथा आरोपी एक नाबालिग है.

ये भी पढ़ें:

नेशनल हाईवे में चलते ट्रक पर चढ़कर फिल्मी अंदाज में चोरी, सामने आया लाइव ट्रक कटिंग का वीडियो

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के घर में चोरी, शहर में मचा हड़कंप, जांच में जुटी सांइटिफिक टीम

16 पटवारियों की गई नौकरी, फसलों के मुआवजा वितरण में गड़बड़ी करने पर एक्शन

जब्ती में ये सामान हुआ बरामद

आरोपियों के पास से पुलिस ने 200 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण, 1.95 लाख नगद रुपए, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया है. इस जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस अधीक्षक देवास ने चोरी की इस वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 5000 रुपए के नगद पुरस्कार की घोषणा की है. देवास SP ने बताया कि ''24-25 मई की रात को एक मकान में चोरी हुई थी. उक्त मकान में सांसद जी का परिवार किराए में रहता है. जिसमें सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया था. चोरों ने करीब 20 लाख रुपए के सामान और कैश चोरी किया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 आरोपियों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है. चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया है. इस टीम के सभी लोगों को 5000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जा रहा है''

आम लोगों के घर हुई चोरी का क्या?

पुलिस ने सांसद के घर हुई चोरी के मामले को महज दो दिनों में सुलझा लिया. लेकिन देवास शहर में इससे पहले हुई कई चोरियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब इस पर लोगों का कहना है कि क्या पुलिस की तत्परता केवल विशिष्ट व्यक्तियों के मामलों में ही होती है. आम जनता की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा भी पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. पुलिस को हर मामले में समान तत्परता और ईमानदारी से काम करना चाहिए, ताकि जनता का विश्वास पुलिस पर बना रहे और सभी अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके.

देवास। मध्य प्रदेश के देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के निज निवास में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 2 दिनों के भीतर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों ने सांसद के घर से लगभग 20 लाख रुपए के सोने-चांदी और नगदी पर हाथ साफ किया था. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई पर लोगों ने सवाल भी उठाए हैं.

देवास सांसद के आवास में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा (Etv Bharat)

कब हुई थी सांसद के घर चोरी?

दरअसल, 24-25 मई 2024 की दरमियानी रात को तिलक नगर स्थित सांसद के सूने मकान की रेकी कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. थाना सिविल लाइन के प्रभारी ओ.पी. अहिर फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. राहुल व्यास ने इस मामले की रिपोर्ट थाना सिविल लाइन पर दर्ज कराई. पुलिस को बताया गया कि सांसद के निज निवास से चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपए है.

चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार

देवास SP सम्पत उपाध्याय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल किया. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके नाम जीत सिंह उम्र 50 वर्ष, दिनेश उम्र 45 वर्ष है. ये दोनों आरोपी खंडवा जिले के निवासी हैं. वहीं तीसरे आरोपी की पहचान श्याम सिंह पंवार उम्र 35 वर्ष है. जो कि शाजापुर जिले का निवासी है. साथ ही चौथा आरोपी एक नाबालिग है.

ये भी पढ़ें:

नेशनल हाईवे में चलते ट्रक पर चढ़कर फिल्मी अंदाज में चोरी, सामने आया लाइव ट्रक कटिंग का वीडियो

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के घर में चोरी, शहर में मचा हड़कंप, जांच में जुटी सांइटिफिक टीम

16 पटवारियों की गई नौकरी, फसलों के मुआवजा वितरण में गड़बड़ी करने पर एक्शन

जब्ती में ये सामान हुआ बरामद

आरोपियों के पास से पुलिस ने 200 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण, 1.95 लाख नगद रुपए, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया है. इस जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस अधीक्षक देवास ने चोरी की इस वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 5000 रुपए के नगद पुरस्कार की घोषणा की है. देवास SP ने बताया कि ''24-25 मई की रात को एक मकान में चोरी हुई थी. उक्त मकान में सांसद जी का परिवार किराए में रहता है. जिसमें सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया था. चोरों ने करीब 20 लाख रुपए के सामान और कैश चोरी किया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 आरोपियों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है. चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया है. इस टीम के सभी लोगों को 5000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जा रहा है''

आम लोगों के घर हुई चोरी का क्या?

पुलिस ने सांसद के घर हुई चोरी के मामले को महज दो दिनों में सुलझा लिया. लेकिन देवास शहर में इससे पहले हुई कई चोरियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब इस पर लोगों का कहना है कि क्या पुलिस की तत्परता केवल विशिष्ट व्यक्तियों के मामलों में ही होती है. आम जनता की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा भी पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. पुलिस को हर मामले में समान तत्परता और ईमानदारी से काम करना चाहिए, ताकि जनता का विश्वास पुलिस पर बना रहे और सभी अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.