देवास। बरोठा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा में गो हत्या के मामले में ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ा है. ग्रामीणों ने युवक की सार्वजनिक रूप से उसकी पिटाई की और बरोठा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने रोड जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग की. इसके बाद आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाया गया है. वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
आरोपी का मकान जमींदोज
मामले की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और देवास बरोठा रोड जाम कर दिया. लोगों ने पुलिस-प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद बड़ा बाजार, मोमन टोला निवासी आरोपी आमीन के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई. देवास के तहसीलदार की टीम, नगर निगम की टीम और पुलिस बल उसके मकान पर जेसीबी, ट्रैक्टर और डंपर के साथ पहुंचे. इसके बाद कार्रवाई करते हुए आमीन के मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: पहली बार 4 शावकों के साथ नजर आई बाघिन मीरा, पर्यटकों ने कैमरों में कैद किया मनमोहक नजारा सोनकच्छ में 17 लाख की लूट का खुलासा, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 गिरफ्तार |
अन्य आरोपियों की तलाश
मामले को लेकर 4, 5, 6 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के साथ ही धारा 379, 429 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने गोकशी के आरोप में आमीन को गिरफ्तार कर लिया है. उसके घर पर बुलडोजर चला कर कार्रवाई भी की गई. इस घटना के अन्य आरोपियों को फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए अन्य आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी है.