बलरामपुर: बलरामपुर में देश के प्रख्यात संत देवरहा बाबा के शिष्यों में से एक महाराज जगदीश दास बुधवार को पहुंचे. जिले के रामानुजगंज में उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उन्हें साल 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ में आने का न्यौता दिया. इस अवसर पर संत जगदीश दास से मिलने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे.
प्रयागराज महाकुंभ का लोगों को दिया आमंत्रण: संत जगदीश जी महाराज ने बलरामपुर में लोगों को साल 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ मेले के बारे में बताया. इस महाकुंभ का स्वरूप कैसा होगा इसकी उन्होंने जानकारी दी. जगदीश जी महाराज ने प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने के लिए लोगों से कहा है.
"अगले साल उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. सभी श्रद्धालु इस महाकुंभ में सम्मिलित हो और कुंभ में स्नान करें.": संत जगदीश जी महाराज, देवरहा बाबा के शिष्य
जगदीश जी महाराज कई यज्ञ का कर चुके आयोजन: संत जगदीश जी महाराज ने रामानुजगंज में दो यज्ञ संपन्न कराया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में उन्होंने छत्तीसगढ़ यज्ञ कराने का दावा किया है. बाबा जगदीश जी महाकुंभ को लेकर प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं. इससे पहले वह काशी में थे उसके बाद वह बलरामपुर पहुंचे. अब बलरामपुर से वह रायपुर, बिलासपुर , रतनपुर और जांजगीर चांपा जाएंगे. महाराज जी का अंबिकापुर और कोरबा में प्रवास होगा. उसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
श्रद्धालुओं ने किया संत जगदीश महाराज का स्वागत: संत जगदीश महाराज का रामानुजगंज में श्रद्धालुओं ने स्वागत किया. उनके शिष्यों अजय गुप्ता और मधु गुप्ता ने भी उनका अभिवादन किया. जगदीश जी महाराज ने सभी छत्तीसगढ़वासियों को आशीर्वाद दिया.