बलरामपुर: जिले के विजयनगर गांव में 32 कुण्डीय गणेश भैरव महायज्ञ में श्रद्धालुओं का हूजूम उमड़ पड़ा है. हर दिन यहां हजारों की तादाद में लोग पहुंच कर मंडप फेरी लगा रहे हैं. देश-विदेश के साधु-संत महात्मा भी इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. ये महायज्ञ खाकी सियाराम दास जी महाराज के नेतृत्व में किया जा रहा है. हर दिन यहां रामकथा का वाचन होता है, जिसे सुनने के लिए क्षेत्र के दूर-दूर से लोग हर दिन पहुंच रहे हैं.
हर दिन पहुंच रहे हजारों भक्त: बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के विजयनगर गांव में 32 कुण्डीय गणेश भैरव महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. ये आयोजन दस दिनों तक जारी रहेगा. इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से साधु-महात्मा पहुंचे हैं. यहां हर दिन होने वाले राम कथा से पूरा क्षेत्र राममय हो गया है. हर दिन यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
यज्ञ से माहौल हो रहा पवित्र: इस बीच रविवार को पूर्व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज भी यहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "महायज्ञ से वातावरण पवित्र हो जाता है. आज के दौर में समाज में माता-पिता या बड़े बुजुर्ग का सम्मान बच्चे नहीं करते हैं. इस यज्ञ के होने से वातावरण पवित्र हो रहा है. इसके साथ लोगों के मन में पवित्र भावना आ रही है. यह सबसे बड़ा विषय है. पवित्र भावना के साथ समाज का निर्माण होगा. इस यज्ञ की समाज निर्माण में भी भूमिका है."
बता दें कि दस दिवसीय महायज्ञ के दौरान अनवरत महाप्रसाद भंडारा भी चलाया जा रहा है. महाप्रसाद को ग्रहण करने हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. महायज्ञ स्थल के पास ही मेला का भी आयोजन किया गया है. महायज्ञ की तैयारी खाकी बाबा सियाराम दास के नेतृत्व में की गई है.