दुमकाः सावन माह की दूसरी सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम मंदिर में जलार्पण के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध तरीके से अरघा सिस्टम के माध्यम से बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण किया. इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा.वहीं प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं इस संबंध में दुमका के डीसी ने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. इस बाबत पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
मंदिर परिसर में तैनात रहे पदाधिकारी
वहीं बासुकीनाथ में श्रावणी मेले को लेकर विधि-व्यवस्था और श्रद्धालुओं को सुगम तरीके से जलार्पण कराने के लिए दुमका डीडीसी अभिजीत सिन्हा,एसडीओ कौशल कुमार,जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, जरमुंडी थानेदार श्यामानंद मंडल सहित सभी पदाधिकारी मुस्तैद थे.
अरघा सिस्टम से कांवरियों को कराया गया जलार्पण
वहीं इस मौके पर डीडीसी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि सोमवार को बासुकीनाथ मंदिर में अरघा सिस्टम से जलापर्ण करवाया जा रहा है. जलार्पण काउंटर से भी कांवरिया महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं. कांवरियों की भीड़ के कारण प्रतिदिन क्यू कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रविवार देर शाम से ही प्रशासन के पदाधिकारी मंदिर परिसर में कैंप किए हुए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं.
प्रशासनिक व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए कांवरिए
वहीं उत्तर प्रदेश से आए एक दिव्यांग कांवरिया ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था काफी अच्छी है. हम लगातार बासुकीनाथ में जलार्पण करने के लिए आ रहे हैं. वहीं यूपी के ही अन्य श्रद्धालुओं ने कहा कि हम लोग जलार्पण कर काफी खुश है, लेकिन बाबा की स्पर्श पूजा नहीं कर पाए इस बात का मलाल है.
ये भी पढ़ें-