ETV Bharat / state

रजरप्पा में दर्शन को आया श्रद्धालु दामोदर नदी की तेज धार में बहा, बिहार के गया का रहने वाला था शख्स - Devotees from Bihar shed

Devotee drowned in Rajarappa. रजरप्पा में एक श्रद्धालु दामोदर नदी की तेज धार में बह गया. श्रद्धालु का नाम कौशल कुमार है, वह बिहार के गया का रहने वाला है. देर रात तक उसे ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.

Devotees from Bihar shed in sharp stream of Damodar river in Rajarappa
रजरप्पा मंदिर और दामोदर नदी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2024, 6:35 AM IST

रामगढ़: रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका के दर्शन को आया एक शख्स दामोदर नदी में बह गया. शख्स बिहार के गया का रहने वाला है. रविवार देर रात तक पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गया जिले से बस और चार पहिया वाहन से करीब 15 -20 महिला और पुरूष मां छिन्नमस्तिका के दर्शन पूजन के लिए रजरप्पा पहुंचे थे और पूजा अर्चना करने के बाद वे वापस लौटने के लिए जाने लगे. इसी दौरान कौशल कुमार और अंकित कुमार तांती अन्य लोगों से नदी किनारे से आने की बात कहकर दामोदर नदी के पास पहुंचे.

कौशल कुमार बोकारो-रामगढ़ पुल के पास दामोदर नदी में हाथ धोने के लिए जैसे नदी किनारे पहुंचे, उसी दौरान कौशल का पैर फिसल गया. अंकित ने हल्ला करते हुए कौशल को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी डूबने लगा. तभी नदी के किनारे एक दुकानदार ने अंकित को तो निकाल लिया लेकिन कौशल को नदी से नहीं निकाल पाया. दामोदर नदी का बहाव भी काफी तेज था और देखते ही देखते कौशल डूब कर ओझल हो गया.

तब तक पूरी घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के साथ-साथ कौशल के साथ पहुंचे उनके लोगों को भी हुई. लोग शोर मचाते हुए वहां पहुंचे लेकिन डूबे हुए श्रद्धालु कौशल कुमार का कोई पता नहीं चला. घटना की जानकारी मिलने के बाद गोला थाना के सब इंस्पेक्टर अमित वहां पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास किया लेकिन रात हो जाने के कारण और नदी में बहाव तेज होने के कारण डूबे हुए व्यक्ति कौशल कुमार का कोई पता नहीं चल पाया.

गोला अंचल के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली थी, जिसके बाद गोला के सब इंस्पेक्टर अमित वहां गए थे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए कौशल कुमार को खोजने का प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव तेज था और दामोदर नदी में चट्टान काफी है जिसके कारण डूबे हुए व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया. नदी के किनारे रहने वाले गांव के प्रमुख व्यक्तियों को इसकी सूचना दी गई है, यदि नदी के किनारे कुछ पता चलता है तो वह पुलिस को सूचित करें. कौशल कुमार बिहार के गया जिले के एसपी कोठी के पास रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो कई बसों के मालिक भी बताये जा रहे हैं.

रामगढ़: रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका के दर्शन को आया एक शख्स दामोदर नदी में बह गया. शख्स बिहार के गया का रहने वाला है. रविवार देर रात तक पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गया जिले से बस और चार पहिया वाहन से करीब 15 -20 महिला और पुरूष मां छिन्नमस्तिका के दर्शन पूजन के लिए रजरप्पा पहुंचे थे और पूजा अर्चना करने के बाद वे वापस लौटने के लिए जाने लगे. इसी दौरान कौशल कुमार और अंकित कुमार तांती अन्य लोगों से नदी किनारे से आने की बात कहकर दामोदर नदी के पास पहुंचे.

कौशल कुमार बोकारो-रामगढ़ पुल के पास दामोदर नदी में हाथ धोने के लिए जैसे नदी किनारे पहुंचे, उसी दौरान कौशल का पैर फिसल गया. अंकित ने हल्ला करते हुए कौशल को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी डूबने लगा. तभी नदी के किनारे एक दुकानदार ने अंकित को तो निकाल लिया लेकिन कौशल को नदी से नहीं निकाल पाया. दामोदर नदी का बहाव भी काफी तेज था और देखते ही देखते कौशल डूब कर ओझल हो गया.

तब तक पूरी घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के साथ-साथ कौशल के साथ पहुंचे उनके लोगों को भी हुई. लोग शोर मचाते हुए वहां पहुंचे लेकिन डूबे हुए श्रद्धालु कौशल कुमार का कोई पता नहीं चला. घटना की जानकारी मिलने के बाद गोला थाना के सब इंस्पेक्टर अमित वहां पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास किया लेकिन रात हो जाने के कारण और नदी में बहाव तेज होने के कारण डूबे हुए व्यक्ति कौशल कुमार का कोई पता नहीं चल पाया.

गोला अंचल के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली थी, जिसके बाद गोला के सब इंस्पेक्टर अमित वहां गए थे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए कौशल कुमार को खोजने का प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव तेज था और दामोदर नदी में चट्टान काफी है जिसके कारण डूबे हुए व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया. नदी के किनारे रहने वाले गांव के प्रमुख व्यक्तियों को इसकी सूचना दी गई है, यदि नदी के किनारे कुछ पता चलता है तो वह पुलिस को सूचित करें. कौशल कुमार बिहार के गया जिले के एसपी कोठी के पास रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो कई बसों के मालिक भी बताये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

लोहरदगा में तालाब में डूबे तीन बच्चे, हुई मौत - Drown in pond

गोड्डा में डूबने से दो बच्चियों की मौत, कोयला खदान के गड्ढे में नहाने के दौरान हुआ हादसा - Girls died due to drowning

गढ़वा में तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत, मछली पकड़ने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा - Three children died due to drowning

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.