मथुरा: Devotee Dies in Mathura: कान्हा की नगरी मथुरा में गुरुवार को लगभग सुबह 10:30 बजे बांके बिहारी मंदिर पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक श्रद्धालु की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. मंदिर के सुरक्षा गार्ड और पुलिस कर्मी श्रद्धालु को जिला संयुक्त चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. श्रद्धालु की अभी पहचान नहीं हो सकी है.
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान कराने के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए हैं. बता दें की बांके बिहारी मंदिर में तबीयत बिगड़ने से श्रद्धालु की मौत का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी भीड़ के दबाव में तबीयत बिगड़ने से श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, फिलहाल पुलिस श्रद्धालु की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है.
जानकारी देते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. तन्वी दुआ ने बताया कि लगभग 10:30 बजे के करीब बांके बिहारी मंदिर से एक बॉडी हमारे पास आई थी. जब तक वह हमारे पास पहुंचा उसके अंदर कोई भी साइन ऑफ लिविंग नहीं थे.
बॉडी का हमारे द्वारा चिकित्सीय परीक्षण किया गया. बीपी चेक की गई, सीपीआर शुरू किया गया, जब ईसीजी शुरू किया तो देखा फ्लैट लाइन ईसीजी था. शरीर बिल्कुल मृत था उसमें कोई भी साइन ऑफ लाइफ नहीं थे. शरीर में बिल्कुल भी हलचल नहीं हो रही थी.