बुरहानपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार शपथ ली. शपथ लेते ही बुरहानपुर में जश्न मनाया गया. आतिशबाजी के साथ ही मिठाइयां बांटी गईं. बुरहानपुर में फडणवीस के रिश्तेदारों ने उम्मीद जताई है कि इसका सकारात्मक असर बुरहानपुर के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश पर पड़ेगा. फडणवीस के रिश्तेदारों का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वही मुख्यमंत्री बनेंगे. क्योंकि फडणवीस ने पहले कार्यकाल में काफी उलेलखनीय काम किए हैं.
फडणवीस के रिश्तेदारों ने बांटी मिठाइयां
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार बनी है. देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री घोषित किया गया. फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. रिश्तेदारों ने देवेंद्र फडणवीस को ढेरों बधाइयां प्रेषित की हैं. इंदिरा कॉलोनी में विनोद इंगले रहते हैं, जोकि सीएम देवेंद्र फडणवीस के रिश्ते में समधी हैं. गुरुवार देर शाम को सिंधी बस्ती चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की गई. बीजेपी नेताओं सहित उनके रिश्तेदारों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.
- महाकाल मंदिर से मिले थे फडणवीस के CM बनने के संकेत, खास उपहार लेकर शपथ समारोह में जाएंगे पुजारी
- 'महाराष्ट्र में शिंदे युग खत्म...अब कभी नहीं बन पाएंगे CM ', संजय राउत का तंज, कुछ तो गड़बड़ है!
रिश्तेदार बोले- पूरा यकीन था कि फडणवीस ही बनेंगे सीएम
मुख्यमंत्री के समधी विनोद इंगले ने उनके साथ क्लिक किए गए फोटोग्राफ़ दिखाए. उनका कहना है "ये पल हमारे लिए गर्व महसूस करने वाला है, क्योंकि हमें पूरा विश्वास था कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे. हमारा विश्वास सही साबित हुआ." इंगले ने कहा "महाराष्ट्र में महायुति के लिए अंडर करंट चल रहा था. समझ रखने वाले इसे समझते हैं. इसी प्रकार का करंट बीजेपी के पक्ष में मध्यप्रदेश में भी था. फडणवीस ने पहले कार्यकाल में जो काम किए, उससे कहीं ज्यादा इस कार्यकाल में करेंगे."