फतेहाबाद: हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना में बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ रोड शो किया और चुनाव कार्यालय पहुंचे. इस दौरान राज्यसभा सांसद सुभाष बराला बबली के साथ शामिल नहीं हुए. जिसके बाद देवेंद्र बबली के नामांकन जमा कराने के बाद सीएम सैनी टोहाना में ही सांसद सुभाष बराला के आवास पर पहुंचे. यहां उनके साथ देवेंद्र बबली नहीं थे. बराला व उनके समर्थकों ने सीएम सैनी का जोरदार स्वागत किया.
दादा-पोता में 36 का आंकड़ा: राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में बहुत समस्याएं आती हैं. मेरा आग्रह है कि अटल जी की कविता याद रखें कि 'आती हैं बाधाएं, आएंगी प्रलय की घोर घटाएं, कदम मिलाकर चलना होगा'. उन्होंने कहा कि धैर्य किसी ने खोना नहीं, बहुत से नेताओं ने लोगों को उकसाने का काम किया. लेकिन कार्यकर्ता उकसावे में नहीं आया. पार्टी के काम को मजबूत करता रहा, आगे भी करते रहें. बता दें कि बीजेपी राज्यसभा सांसद सुभाष बराला और टोहाना भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली के बीच 36 का आंकड़ा है. सुभाष बराला ने देवेंद्र बबली के नामांकन कार्यक्रम में शिरकत नहीं की.
भारतीय जनता पार्टी का जनता के आशीर्वाद से चुनाव अभियान निरंतर जारी है।आज टोहाना में भाजपा प्रत्याशी @devender_babli जी की नामांकन रैली और भव्य रोड शो में हिस्सा लिया और उनका नामांकन दाखिल करवाया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 7, 2024
टोहाना की जनता की जिस तरह की सहभागिता हुई है वो एक पैगाम है कि CLU गैंग के सपने एक… pic.twitter.com/vVipw84d1U
कांग्रेस पर नायब सैनी का निशाना: वहीं, कांग्रेस पार्टी द्वारा चार दागी नेताओं को टिकट देने के सवाल पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के दलदल में फसी हुई पार्टी है. ऐसे ही भ्रष्टाचारी दल के साथ कांग्रेस समझौते की भी बात कर रही है जो उससे भी बड़ा भ्रष्टाचारी दल है. दोनों ही भ्रष्टाचार के दलों को जनता से सरोकार नहीं है, विकास का कोई सरोकार नहीं है. ये केवल अपने स्वयं का विकास करने में लगी हुई है. ये आपस में ही एक दूसरे को खुश करने में लगे हैं. कोई अपनी माता को खुश कर रहा है और कोई दामाद को खुश कर रहा है. इससे आगे ये किसी के भी विकास के बारे में नहीं सोच सकते हैं. कांग्रेस का नेतृत्व देश और प्रदेश में विकास के खिलाफ का है. ये देश-प्रदेश का विकास नहीं करना चाहते.
'रूठे को मनाया जाएगा': सीएम नायब सैनी ने कहा कि बीजेपी ही देश और प्रदेश का विकास करने वाली एकमात्र पार्टी है. इसके अलावा, सीएम ने कहा कि जो नेता नाराज हैं, उन्हें मनाया जाएगा. बराला में गुस्सा है, उन्हें मनाया जाएगा. वे आज नामांकन प्रक्रिया में शामिल न हुए हों, लेकिन देवेंद्र बबली के साथ आने वाले समय में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. दादा-पोता बिल्कुल साथ में नजर आएंगे.