ETV Bharat / state

नारायणपुर में विकास ने पकड़ी रफ्तार, नियद नेल्लानार योजना का दिख रहा असर

छत्तीसगढ़ शासन की नियद नेल्लनार योजना से नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में तेज गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं.

Development has gained momentum in Chhattisgarh
नारायणपुर में विकास कार्य तेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

नारायणपुर : नक्सल प्रभावित अबुझमाड़ के अधिकांश गांव अति संवेदनशील क्षेत्रों में है. जहां शासन के योजनाओं को पहुंचाने में कई तरह की कठिनाईयों का सामाना करना पड़ता है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी नियद नेल्लानार योजना को घर घर पहुंचाया जा रहा है. नियद नेल्लानार योजना के तहत चयनित गांवों में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है.

16 नए कैम्प खोला जाना प्रस्तावित : नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत 16 नए कैम्प खोला जाना प्रस्तावित है. वर्तमान स्थिति में 6 नवीन कैम्प स्थापित किया गया है. नवीन सुरक्षा एवं सुविधा केन्द्र (कैम्प) खोलकर आसपास के पांच किलोमीटर अंतर्गत शामिल गांवों में शासन की मूलभूत सुविधाओं और अधोसंरचना का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही ग्रामीणों के आधारकार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, आयुष्मान कार्ड आदि बनवाया जा रहा है.

सुरक्षा कैम्प खुलने से विकास कार्य में तेजी : जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में नए सुरक्षा कैम्प के स्थापित किए जा रहे हैं. इस वजह से कई दशक बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र मेटानार एवं मसपुर के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. ग्रामीणों के घरों में पहली बार बिजली की सुविधा पहुंचाई जा रही है. सभी गांवों में बिजली की सुविधा प्रदाय करने 500 यूनिट तक बिजली निःशुल्क कर दी गई है, जिसका सीधा लाभ इन क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को मिल रहा है.

ग्रामीणों तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ : नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत नवीन कैम्प स्थापना के बाद जिला प्रशासन के प्रयासों से सभी सुविधाएं गांववालों तक पहुंचाई जा रही है. बच्चों को पढ़ने के लिए नए स्कूल, आश्रम, छात्रावास और आंगनबाड़ी, नए खेल मैदान आदि खोले जा रहे हैं. नक्सलवाद की वजह से बंद पड़े स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सड़क आदि को फिर से शुरू किया जा रहा है. गांव के सभी पारा मोहल्ला में बिजली, पानी, सोलर पंप की सुविधा के साथ खाद्य भण्डार, नए पक्की सड़क, पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. सभी वर्गो के विकास और कल्याण को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया जा रहा है.

नारायणपुर तक बस सेवा का शुभारंभ : नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत नवीन कैम्प स्थापना के बाद से लगातार सड़क, पुल पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में ग्राम गारपा से जिला मुख्यालय नारायणपुर तक बस सेवा का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव निहारिका बारिक शामिल हुई. गारपा से बस सेवा बहाल होने से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री और अन्य कार्यों के लिए नारायणपुर आना जाना आसान हो जाएगा.

महिलाओं को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं : ग्रामीणों ने बस सुविधा के लिए मुखमंत्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम उनके गांव पहुंची और प्रथम संतान गर्भवती संताय पोटाई का प्रधानमंत्री मातृत्वन्दना योजना का फार्म भरा और उन्हें आवश्यक सलाह दिया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग गांव के महिलाओं को अस्पताल में डिलीवरी कराने, कम से कम तीन स्वास्थ्य जांच और रेडी टू ईट प्रतिदिन खाने के लिए सलाह दे रही है. स्वास्थ्य विभाग हर सप्ताह बाजार के दिन स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कर रही है. साथ ही आयुष्मान कार्ड और खाद्य विभाग राशन कार्ड बना रही है.

लेमरू हाथी रिजर्व के अस्तित्व में आने से क्या थमेगा हाथियों का हमला, जानिए
मधेश्वर पहाड़ बना 'लार्जेस्ट नेचुरल शिवलिंग', गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
सरगुजा में कड़ाके की ठंड, 2 दिन में पारा 6 डिग्री लुढ़का, स्कूलों का बदला समय

नारायणपुर : नक्सल प्रभावित अबुझमाड़ के अधिकांश गांव अति संवेदनशील क्षेत्रों में है. जहां शासन के योजनाओं को पहुंचाने में कई तरह की कठिनाईयों का सामाना करना पड़ता है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी नियद नेल्लानार योजना को घर घर पहुंचाया जा रहा है. नियद नेल्लानार योजना के तहत चयनित गांवों में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है.

16 नए कैम्प खोला जाना प्रस्तावित : नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत 16 नए कैम्प खोला जाना प्रस्तावित है. वर्तमान स्थिति में 6 नवीन कैम्प स्थापित किया गया है. नवीन सुरक्षा एवं सुविधा केन्द्र (कैम्प) खोलकर आसपास के पांच किलोमीटर अंतर्गत शामिल गांवों में शासन की मूलभूत सुविधाओं और अधोसंरचना का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही ग्रामीणों के आधारकार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, आयुष्मान कार्ड आदि बनवाया जा रहा है.

सुरक्षा कैम्प खुलने से विकास कार्य में तेजी : जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में नए सुरक्षा कैम्प के स्थापित किए जा रहे हैं. इस वजह से कई दशक बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र मेटानार एवं मसपुर के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. ग्रामीणों के घरों में पहली बार बिजली की सुविधा पहुंचाई जा रही है. सभी गांवों में बिजली की सुविधा प्रदाय करने 500 यूनिट तक बिजली निःशुल्क कर दी गई है, जिसका सीधा लाभ इन क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को मिल रहा है.

ग्रामीणों तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ : नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत नवीन कैम्प स्थापना के बाद जिला प्रशासन के प्रयासों से सभी सुविधाएं गांववालों तक पहुंचाई जा रही है. बच्चों को पढ़ने के लिए नए स्कूल, आश्रम, छात्रावास और आंगनबाड़ी, नए खेल मैदान आदि खोले जा रहे हैं. नक्सलवाद की वजह से बंद पड़े स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सड़क आदि को फिर से शुरू किया जा रहा है. गांव के सभी पारा मोहल्ला में बिजली, पानी, सोलर पंप की सुविधा के साथ खाद्य भण्डार, नए पक्की सड़क, पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. सभी वर्गो के विकास और कल्याण को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया जा रहा है.

नारायणपुर तक बस सेवा का शुभारंभ : नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत नवीन कैम्प स्थापना के बाद से लगातार सड़क, पुल पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में ग्राम गारपा से जिला मुख्यालय नारायणपुर तक बस सेवा का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव निहारिका बारिक शामिल हुई. गारपा से बस सेवा बहाल होने से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री और अन्य कार्यों के लिए नारायणपुर आना जाना आसान हो जाएगा.

महिलाओं को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं : ग्रामीणों ने बस सुविधा के लिए मुखमंत्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम उनके गांव पहुंची और प्रथम संतान गर्भवती संताय पोटाई का प्रधानमंत्री मातृत्वन्दना योजना का फार्म भरा और उन्हें आवश्यक सलाह दिया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग गांव के महिलाओं को अस्पताल में डिलीवरी कराने, कम से कम तीन स्वास्थ्य जांच और रेडी टू ईट प्रतिदिन खाने के लिए सलाह दे रही है. स्वास्थ्य विभाग हर सप्ताह बाजार के दिन स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कर रही है. साथ ही आयुष्मान कार्ड और खाद्य विभाग राशन कार्ड बना रही है.

लेमरू हाथी रिजर्व के अस्तित्व में आने से क्या थमेगा हाथियों का हमला, जानिए
मधेश्वर पहाड़ बना 'लार्जेस्ट नेचुरल शिवलिंग', गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
सरगुजा में कड़ाके की ठंड, 2 दिन में पारा 6 डिग्री लुढ़का, स्कूलों का बदला समय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.