ETV Bharat / state

अब श्रृद्धालु घर बैठे कर सकेंगे बांके बिहारी के दर्शन, जल्द शुरू होगी ऑनलाइन सुविधा - श्री बांके बिहारी के ऑनलाइन दर्शन

Shri Banke Bihari Online darshan, अब श्रद्धालु घर बैठे श्री बांके बिहारी के दर्शन कर पाएंगे. देवस्थान विभाग की ओर से जल्द ये सुविधा शुरू की जाएगी.

Shri Banke Bihari Online darshan
Shri Banke Bihari Online darshan
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 4:29 PM IST

भरतपुर. श्रद्धालु हर दिन श्री बांके बिहारी के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन नियमित रूप से मंदिर नहीं जा पाते. अब ऐसे श्रद्धालु घर बैठे ही बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे. देवस्थान विभाग जल्द ही श्री बांके बिहारी की आरती और दर्शन की ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है. विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और मार्च के अंतिम सप्ताह तक ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू हो जाएगी.

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल ने बताया कि जिले के ऐसे बहुत से बुजुर्ग, बीमार श्रद्धालु हैं जो नियमित रूप से श्री बांके बिहारी मंदिर नहीं पहुंच पाते. कई लोग अन्य कारणों से दर्शन करने मंदिर नहीं आ पाते. वहीं, बहुत से श्रृद्धालु ऐसे हैं जो अन्य शहरों या विदेश में रहते हैं. ऐसे श्रृद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए श्री बांके बिहारी मंदिर की दोनों समय की आरती और दर्शन की ऑनलाइन सुविधा करने जा रहा है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मार्च के अंतिम सप्ताह तक ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

पढ़ें. जानिए गुलाबी शहर में 285 साल पुराने कल्कि मंदिर का इतिहास, ये है मान्यता

यहां कर सकेंगे दर्शन : केके खंडेलवाल ने बताया कि श्री बिहारी जी के ऑनलाइन दर्शन की सुविधा के लिए एक वेबसाइट तैयार कराई जाएगी. साथ ही यूट्यूब चैनल भी तैयार कराया जाएगा. दोनों प्लेटफॉर्म पर श्रृद्धालु हर दिन दोनों वक्त की आरती और दर्शन घर बैठे कर सकेंगे.

ऑनलाइन दान भी कर सकेंगे : उन्होंने बताया कि ऑनलाइन दर्शन के साथ ही श्रृद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दान करने की सुविधा भी रखी जाएगी. इसके लिए क्यूआर कोड के माध्यम से श्रृद्धालु अपनी इच्छानुसार ऑनलाइन मंदिर के लिए दान कर सकेंगे. गौरतलब है कि भरतपुर जिले के झील का बाड़ा स्थित श्री कैला देवी मंदिर समेत प्रदेश के कई बड़े मंदिरों की ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध है. इसी कड़ी में बांके बिहारी मंदिर में भी यह सुविधा शुरू होने जा रही है. इससे श्रृद्धालुओं को समय पर घर बैठे दर्शन हो सकेंगे.

भरतपुर. श्रद्धालु हर दिन श्री बांके बिहारी के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन नियमित रूप से मंदिर नहीं जा पाते. अब ऐसे श्रद्धालु घर बैठे ही बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे. देवस्थान विभाग जल्द ही श्री बांके बिहारी की आरती और दर्शन की ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है. विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है और मार्च के अंतिम सप्ताह तक ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू हो जाएगी.

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल ने बताया कि जिले के ऐसे बहुत से बुजुर्ग, बीमार श्रद्धालु हैं जो नियमित रूप से श्री बांके बिहारी मंदिर नहीं पहुंच पाते. कई लोग अन्य कारणों से दर्शन करने मंदिर नहीं आ पाते. वहीं, बहुत से श्रृद्धालु ऐसे हैं जो अन्य शहरों या विदेश में रहते हैं. ऐसे श्रृद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए श्री बांके बिहारी मंदिर की दोनों समय की आरती और दर्शन की ऑनलाइन सुविधा करने जा रहा है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मार्च के अंतिम सप्ताह तक ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

पढ़ें. जानिए गुलाबी शहर में 285 साल पुराने कल्कि मंदिर का इतिहास, ये है मान्यता

यहां कर सकेंगे दर्शन : केके खंडेलवाल ने बताया कि श्री बिहारी जी के ऑनलाइन दर्शन की सुविधा के लिए एक वेबसाइट तैयार कराई जाएगी. साथ ही यूट्यूब चैनल भी तैयार कराया जाएगा. दोनों प्लेटफॉर्म पर श्रृद्धालु हर दिन दोनों वक्त की आरती और दर्शन घर बैठे कर सकेंगे.

ऑनलाइन दान भी कर सकेंगे : उन्होंने बताया कि ऑनलाइन दर्शन के साथ ही श्रृद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दान करने की सुविधा भी रखी जाएगी. इसके लिए क्यूआर कोड के माध्यम से श्रृद्धालु अपनी इच्छानुसार ऑनलाइन मंदिर के लिए दान कर सकेंगे. गौरतलब है कि भरतपुर जिले के झील का बाड़ा स्थित श्री कैला देवी मंदिर समेत प्रदेश के कई बड़े मंदिरों की ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध है. इसी कड़ी में बांके बिहारी मंदिर में भी यह सुविधा शुरू होने जा रही है. इससे श्रृद्धालुओं को समय पर घर बैठे दर्शन हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.