पटना : कहते हैं राजनीति में कई बार बयानों के स्तर में गिरावट दर्ज की जाती है. ऐसा ही बिहार में देखने को मिला है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मुकेश सहनी पर हमला किया तो वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का विवादास्पद बयान सामने आया. देव ज्योति ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से विजय सिन्हा डायपर पहनते थे.
''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष और अभी के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा डायपर पहनकर विधानसभा पहुंचते थे. मुकेश सहनी अपने संघर्ष पर नेता बने हैं. सत्ता पलटते देर नहीं लगती है. ईडी-सीबीआई की सभी पर नजर है.''- देव ज्योति, राष्ट्रीय प्रवक्ता, वीआईपी
सहनी पर सिन्हा का वार : दरअसल, विजय सिन्हा ने मुकेश सहनी को लेकर कहा था कि वो मुंबई से आए हैं. खुद को सन ऑफ मल्लाह कहते हैं. पर जब टिकट देने की बारी आती है तो वह पैसे वालों को टिकट देते हैं. उनकी दोस्ती भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से है, जो चार्टर प्लेन में बर्थडे मनाते हैं.
क्या कहा था मुकेश सहनी ने ? : बता दें कि मुकेश सहनी ने मंत्री अशोक चौधरी के पोस्ट पर बयान देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का पद छोड़ देना चाहिए. हम जैसे युवाओं के कंधों पर जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए. इसी बयान पर विजय सिन्हा ने हमला किया. जवाब में 'डायपर' वाली प्रतिक्रिया मिली.
विधानसभा चुनाव से पहले अभी से बयानबाजी : वैसे, अगले साल 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बयानों के 'वाण' निकल रहे हैं. ऐसे में आगे क्या बयानबाजी होती है उसपर नजर रहेगी. मतलब साफ है कि राजनीतिक रूप से समृद्ध प्रदेश में वार-पलटवार जमकर होने वाली है.
ये भी पढ़ें :-