कुल्लू: उपमंडल बंजार में सुराग शिल्ह के जंगल में देवदार के हरे पेड़ काटने के मामले में डिप्टी रेंजर और वन रक्षक को निलंबित कर दिया गया है. वन निगम ने ये कार्रवाई लापरवाही बरतने पर की है. मामले में विभागीय जांच भी चल रही है.
वन विभाग ने सुराग शिल्ह जंगल में 836 सूखे पेड़ काटने के लिए अनुमति दी थी. पेड़ों को काटने का टेंडर ठेकेदार को दिया था, लेकिन ठेकेदार ने जंगल से 358 पेड़ काटे और हरे पेड़ों का भी कटान कर दिया. इसकी शिकायत भी लोगों ने वन विभाग से की थी. कुल्लू के बीजेपी नेताओं ने भी इस मामले को जोर-शोर से उठाया था और कई तरह के आरोप लगाए थे. इसके बाद ये मामला प्रदेशभर में सुर्खियों में आ गया था. विभाग ने मामले पर जांच बिठा दी थी.
जांच करने पर हरे पेड़ों का कटान अवैध पाया गया. करीब 6,800 बीघा के इस जंगल में जांच करने में अभी समय लगेगा. अब तक की जांच में वन विभाग ने 10 हरे पेड़ों के अवैध कटान की शिकायत बंजार थाना में दर्ज करवाई है. विभाग ने हरे पेड़ों के अवैध कटान पर ठेकेदार को 99 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया है. बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने जंगल में हरे पेड़ काटने का मामला उजागर किया था. बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने मामले की जांच पर भी सवाल उठाए हैं.
विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा था कि, 'जिस जगह पर अवैध कटान हुआ है. उसी डीएफओ के नेतृत्व में जांच हो रही है, जबकि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.' वन निगम के मंडलीय प्रबंधक वनीश कुमार ने कहा कि, 'वन कटान के मामले में डिप्टी रेंजर और वन रक्षक को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है. मामले में वन विभाग जांच कर रहा है.' वन मंडल कुल्लू के अरण्यपाल संदीप शर्मा ने कहा कि, 'अवैध रूप से पेड़ों का कटान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इसमें विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर पलटा सेब भरा ट्रक, ढाई घंटे तक ट्रक में फंसा रहा चालक