ETV Bharat / state

कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव की तैयारियां की तेज, भुवन कापड़ी और वीरेंद्र जाति को बनाया ऑब्जर्वर - UTTARAKHAND BY ELECTION

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और विधायक वीरेंद्र जाति को अहम जिम्मेदारी मिली है. कांग्रस ने दोनों को ऑब्जर्वर नियुक्त किया.

Deputy Leader of Opposition Bhuvan Kapri and Jhabreda MLA Virendra Jati
उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति को मिली जिम्मेदारी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 12, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Oct 12, 2024, 1:43 PM IST

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भले ही तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति को केदारनाथ उपचुनाव का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.

भुवन कापड़ी और झबरेड़ा विधायक को मिली जिम्मेदारी: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को लिखे पत्र में कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश के केदारनाथ विधानसभा 2024 के उपचुनाव को देखते हुए उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और विधायक वीरेंद्र जाति को पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है. दरअसल कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी चुनाव को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है. पहले दौर के सर्वे के बाद अब दूसरे चरण का सर्वे भी शुरू हो गया है.

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का सर्वे: सर्वे के आधार पर कांग्रेस पार्टी एक मजबूत कैंडिडेट को केदारनाथ विधानसभा में उतारने की तैयारी कर रही है. सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस के नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक आम लोगों के साथ कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी चयन को लेकर फीडबैक लेंगे. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मुताबिक इंटरनल सर्वे रिपोर्ट और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श करने के बाद ही प्रदेश कांग्रेस आगे कदम बढ़ाएगी.

बता दें कि केदानाथ की विधायक शैलारानी रावत के निधन होने के बाद ये सीट खाली हुई है, जहां उपचुनाव होना है. जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
पढ़ें-केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी के कॉन्फिडेंस पर हरीश रावत का तंज, बोले- दंडित होंगे सीएम धामी, जानें क्यों?

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भले ही तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति को केदारनाथ उपचुनाव का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.

भुवन कापड़ी और झबरेड़ा विधायक को मिली जिम्मेदारी: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को लिखे पत्र में कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश के केदारनाथ विधानसभा 2024 के उपचुनाव को देखते हुए उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और विधायक वीरेंद्र जाति को पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है. दरअसल कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी चुनाव को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है. पहले दौर के सर्वे के बाद अब दूसरे चरण का सर्वे भी शुरू हो गया है.

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का सर्वे: सर्वे के आधार पर कांग्रेस पार्टी एक मजबूत कैंडिडेट को केदारनाथ विधानसभा में उतारने की तैयारी कर रही है. सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस के नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक आम लोगों के साथ कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी चयन को लेकर फीडबैक लेंगे. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मुताबिक इंटरनल सर्वे रिपोर्ट और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श करने के बाद ही प्रदेश कांग्रेस आगे कदम बढ़ाएगी.

बता दें कि केदानाथ की विधायक शैलारानी रावत के निधन होने के बाद ये सीट खाली हुई है, जहां उपचुनाव होना है. जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
पढ़ें-केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी के कॉन्फिडेंस पर हरीश रावत का तंज, बोले- दंडित होंगे सीएम धामी, जानें क्यों?

Last Updated : Oct 12, 2024, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.