नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बड़े लेवल पर अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का सिलसिला जारी है. अब दिल्ली नगर निगम के जोनल चुनाव संपन्न होने के बाद आधा दर्जन से ज्यादा जोनों के डिप्टी कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है. साथ ही एजीएमयूटी कैडर के 2020 बैच के दो आईएएस अधिकारी को दिल्ली सरकार से ट्रांसफर कर अवेटिंग पोस्टिंग देते हुए एमसीडी में नया डीसी नियुक्त किया गया है. इन सभी को तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने के आदेश हैं.
दिल्ली सरकार की ओर से पिछले दिनों एजीएमयूटी कैडर की 2020 की आईएएस अधिकारी नामांगयाल अनगमो और एजीएमयूटी कैडर की 2020 बैच की आईएएस अधिकारी नवनीत मान को प्रतीक्षारत पोस्टिंग देते हुए एमसीडी में ट्रांसफर किया गया था. आईएएस अधिकारी नामांगयाल अनगमो को नजफगढ़ जोन और नवनीत मान को रोहिणी जोन डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
![MCD जोनल चुनाव खत्म होने के बाद जोनल डिप्टी कमिश्नर्स के बड़े लेवल पर ट्रांसफर,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-09-2024/del-nd-01-delhi-mcd-zonal-deputy-commissioners-transferred-of-mostly-zones-two-ias-transferred-from-delhi-government-as-dc-vis-dl10022_07092024181439_0709f_1725713079_952.jpg)
नवनीत मान के ट्रांसफर आर्डर दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग की ओर से 5 सितंबर को जारी किए गए थे, जो दिल्ली सरकार के गृह विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी हैं. उनको रोहिणी जोन के डिप्टी कमिश्नर की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, नामांगयाल अनगमो को नजफगढ़ जोन का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है, जिनके 29 अगस्त को एमसीडी में ट्रांसफर करने के ऑर्डर जारी किए गए थे. वह दिल्ली सरकार के लैंड एंड बिल्डिंग विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इन दोनों अधिकारियों को प्रतीक्षारत पोस्टिंग देते हुए जोनल डीसी नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर 2014 बैच की आईएएस अधिकारी एंजेल भाटी चौहान को सेंट्रल जोन से ट्रांसफर कर वेस्ट जोन का डीसी नियुक्त किया गया है. वहीं, 2015 बैच की आईएएस अधिकारी वंदना राव को केशव पुरम जोन से डिप्टी कमिश्नर सिटी सदर पहाड़गंज जोन डीसी नियुक्त किया गया है. जबकि 2016 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार अभिषेक को साउथ जोन से ट्रांसफर कर सेंट्रल जोन डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
वहीं, संदीप कुमार आईआरटीएस को वेस्ट जोन से ट्रांसफर कर केशव पुरम जोन का नया डीसी बनाया गया है. 2010 बैच के आईएसएस कैडर के अधिकारी बादल कुमार लेबर डिप्टी कमिश्नर जो नजफगढ़ जोन डीसी की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे. साथ ही डीसी एफएल और सीएल एंड ईसी, पीएम विश्वकर्मा, पीएम स्वनिधि योजना की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे, अब उनको साउथ जोन का उपायुक्त नियुक्त किया गया है.
इसके अतिरिक्त प्रेस एवं सूचना निदेशक, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी और डीसी (एडवर्टाइजमेंट एवं आरपी सेल) अमित कुमार को डायरेक्टर (P$I, p$S) और डीसी (लेबर, FL और CN$EC) नियुक्त किया गया है. वहीं, आईटीएस मोहित बंसल जो डिप्टी कमिश्नर (एलएसी), सिटी सदर पहाड़गंज जोन से ट्रांसफर कर डीसी (एडवर्टाइजमेंट एवं आरपी सेल), पीएम विश्वकर्मा, पीएम स्वनिधि योजना की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें:
- दिल्ली में चली 'तबादला एक्सप्रेस', ज्वाइंट CP और DCP रैंक के अफसरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
- दिल्ली सरकार के दास कैडर के 42 अधिकारियों का तबादला, ग्रेड 2 के सबसे ज्यादा 21 अफसर शामिल, चेक करें लिस्ट
- MCD में डेपुटेशन पर आए असिस्टेंट कमिश्नर ने चपरासी से ली 2 लाख की रिश्वत, कमिश्नर ने मूल विभाग में वापस भेजा