देवघर: झारखंड में 13 नवंबर और 20 नंबर को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार सजग दिख रहा है. मतदान के दौरान बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों पर भी जिला प्रशासन अपनी पैनी नजर बनाकर रखे हुए है. इसी के मद्देनजर बुधवार को देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने देवघर स्थित सेंट्रल जेल का अचानक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान महिला एवं पुरुष कैदियों के दोनों वार्डो की गहन चेकिंग की गई. इस चेकिंग के दौरान जेल के अंदर से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया. इसके अलावा केन्द्रीय जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज, विजिटर रजिस्टर, कारा परिसर की भी जांच की गई मगर इसमें किसी भी प्रकार कोई संदिग्ध नहीं वस्तू नहीं मिली.
सेंट्रल जेल का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि जिले में निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाने के लिए देवघर प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. इसलिए जेल के अंदर रह रहे हिस्ट्री शीटर के वार्डों का निरीक्षण किया गया ताकि किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु न मिले. जिला प्रशासन इस बात को लेकर आश्वस्त होना चाहता है कि चुनाव में किसी भी संदिग्ध और असामाजिक तत्वों की संलिप्ता ना हो सके.
गौरतलब है कि कई बार चुनाव के दौरान जेल के अंदर सजा काट रहे कई बड़े अपराधी चुनाव में अपने धन और बल का प्रयोग करते हैं ताकि चुनाव में ऐसे प्रत्याशी जीत सके जो बाद में उनकी मदद कर सकें. इसलिए ऐसे मामले में प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क है और हिस्ट्री शीटर पर पैनी नजर बनाकर रखे हुए है.
इस अवसर पर देवघर के सेंट्रल जेल के निरीक्षण के दौरान देवघर के डीसी विशाल सागर के साथ एसडीओ रवि कुमार, डीएसपी, बीडीओ, सीओ,नगर थाना प्रभारी के साथ संबंधित पुलिस पदाधिकारी व महिला एवं पुरुष सिपाही भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:
झारखंड में कमल खिलाने उतरेंगे बीजेपी के दिग्गज, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक करेंगे चुनावी सभा
गिरिडीह जेल में छापेमारी, 25 पदाधिकारी के साथ 115 जवानों ने खंगाले 21 वार्ड
धनतेरस पर रांची के बाजारों में रौनक,जमकर लोगों ने की खरीदारी