ETV Bharat / state

एशिया के पहले आईटीआई संस्थान कोनी पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अंग्रेजों के जमाने का है संस्थान - Asia first ITI institute Koni - ASIA FIRST ITI INSTITUTE KONI

डिप्टी सीएम विजय शर्मा मंगलवार को कोनी के आदर्श आईटीआई का दौरा करने पहुंचे. विजय शर्मा ने आईटीआई में पढ़ रहे बच्चों से मुलाकात की. इस मौके पर विजय शर्मा ने बच्चों से संस्थान को लेकर फीड बैक भी लिया. कोनी में बने आदर्श आईटीआई का निर्माण अंग्रेजों के जमाने में हुआ था.

Asia first ITI institute Koni
अंग्रेजों के जमाने का है संस्थान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 7:56 PM IST

बिलासपुर: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मंगलवार को कोनी स्थित आदर्श आईटीआई का निरीक्षण करने पहुंचे. कोनी का आदर्श आईटीआई को एशिया महाद्वीप का प्रथम आईटीआई होने का गौरव प्राप्त है. इस संस्थान से पढ़कर निकले बच्चे आज देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में काम कर रहे हैं. ब्रिटिश शासन के दौरान साल 1939-40 में इसकी स्थापना की गई थी. वर्तमान में लगभग 1200 छात्र यहां अलग अलग ट्रडों के तहत पढ़ाई कर रहे हैं.

अंग्रेजों के जमाने का है संस्थान (ETV Bharat)

एशिया के पहले आईटीआई का दौरा करने पहुंचे डिप्टी सीएम: विजय शर्मा ने अलग अलग विभागों का निरीक्षण कर पढ़ाई कर रहे बच्चों से बातचीत की. डिप्टी सीएम ने संस्थान के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी ली. जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर इस प्राचीन संस्थान की गरिमा को पुनःस्थापित करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

यह एशिया की सबसे पहली आईटीआई के रूप में पहचान रखती है इसलिए इसे हैरिटैज बिल्डिंग के रूप में संरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए. संस्थान परिसर की साफ-सफाई समय समय पर की जानी चाहिए. यहां से ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों को रोजगार मिल पाए इसकी भी व्यवस्था की जानी चाहिए. - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम



छात्रों से डिप्टी सीएम ने लिया फीड बैक: उप मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी देख रहे मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ''बच्चों की सुविधा के लिए एक और हॉस्टल बनाये जाने की जरूरत है.'' फिलहाल केवल 125 छात्र-छात्राओं के लिए दो हॉस्टल सुविधा है, जो की बहुत कम है. डिप्टी सीएम ने दोनों छात्रावासों में मेस सुविधा भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. विजय शर्मा ने कहा कि समय की मांग के अनुरूप नये ट्रेड्स खोलने की जरूरत भी है.

कांग्रेस की सरकार में घोटा जा रहा था लोकतंत्र का गला, बलौदाबाजार के गुनहगारों को नहीं छोडेंगे:गृहमंत्री - culprits of Balodabazar arson
दुर्ग से कितने लोग बलौदाबाजार गए ये सब पता है, लोकतंत्र में ऐसे नहीं चलता है भाई: गृहमंत्री - vijay sharma on balodabazar arson
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दुर्ग में एक साथ हजारों लोगों ने किया योग, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लोगों को दिए खास टिप्स - International Yoga Day 2024

बिलासपुर: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मंगलवार को कोनी स्थित आदर्श आईटीआई का निरीक्षण करने पहुंचे. कोनी का आदर्श आईटीआई को एशिया महाद्वीप का प्रथम आईटीआई होने का गौरव प्राप्त है. इस संस्थान से पढ़कर निकले बच्चे आज देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में काम कर रहे हैं. ब्रिटिश शासन के दौरान साल 1939-40 में इसकी स्थापना की गई थी. वर्तमान में लगभग 1200 छात्र यहां अलग अलग ट्रडों के तहत पढ़ाई कर रहे हैं.

अंग्रेजों के जमाने का है संस्थान (ETV Bharat)

एशिया के पहले आईटीआई का दौरा करने पहुंचे डिप्टी सीएम: विजय शर्मा ने अलग अलग विभागों का निरीक्षण कर पढ़ाई कर रहे बच्चों से बातचीत की. डिप्टी सीएम ने संस्थान के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी ली. जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर इस प्राचीन संस्थान की गरिमा को पुनःस्थापित करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

यह एशिया की सबसे पहली आईटीआई के रूप में पहचान रखती है इसलिए इसे हैरिटैज बिल्डिंग के रूप में संरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए. संस्थान परिसर की साफ-सफाई समय समय पर की जानी चाहिए. यहां से ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों को रोजगार मिल पाए इसकी भी व्यवस्था की जानी चाहिए. - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम



छात्रों से डिप्टी सीएम ने लिया फीड बैक: उप मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी देख रहे मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ''बच्चों की सुविधा के लिए एक और हॉस्टल बनाये जाने की जरूरत है.'' फिलहाल केवल 125 छात्र-छात्राओं के लिए दो हॉस्टल सुविधा है, जो की बहुत कम है. डिप्टी सीएम ने दोनों छात्रावासों में मेस सुविधा भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. विजय शर्मा ने कहा कि समय की मांग के अनुरूप नये ट्रेड्स खोलने की जरूरत भी है.

कांग्रेस की सरकार में घोटा जा रहा था लोकतंत्र का गला, बलौदाबाजार के गुनहगारों को नहीं छोडेंगे:गृहमंत्री - culprits of Balodabazar arson
दुर्ग से कितने लोग बलौदाबाजार गए ये सब पता है, लोकतंत्र में ऐसे नहीं चलता है भाई: गृहमंत्री - vijay sharma on balodabazar arson
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दुर्ग में एक साथ हजारों लोगों ने किया योग, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लोगों को दिए खास टिप्स - International Yoga Day 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.