ETV Bharat / state

'जंगल राज के युवराज हैं तेजस्वी, उनके माता-पिता के शासन में तबादले नहीं होते थे क्या?' - Vijay Kumar Sinha

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 11:01 PM IST

बिहार के गया में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राजद और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने तेजस्वी को जंगलराज का युवराज संबोधित करते हुए पूछा है कि क्या उनके माता-पिता के राज में तबादले नहीं होते थे? उन्होंने जमकर तंज भी कसा. पढ़ें पूरी खबर-

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

गया : बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी जंगल राज के युवराज हैं. आज ट्रांसफर पोस्टिंग पर यह सवाल उठा रहे हैं, तो हम कहना चाहते हैं, कि क्या उनके माता-पिता के शासनकाल में ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होते थे?

विजय सिन्हा ने बताया राजद का मतलब : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कड़े व्यंग्य के तौर पर राजद का मतलब बताया. विजय कुमार सिन्हा ने कहा, कि समाज में उन्माद पैदा करने का नाम राजद है. नरसंहार, हत्या, अपहरण का उद्योग राजद संचालित करता है. यह सब राजद के पार्ट में है. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताते हुए कहा कि आज वे नेता प्रतिपक्ष बने हुए हैं.

'किसी विषय पर अनर्गल बयान सही नहीं' : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर तेजस्वी यादव सवाल उठा रहे हैं. कई तरह की बातें कर रहे हैं, लेकिन किसी विषय पर अनर्गल बयान करना उचित नहीं है. वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री एनडीए के साथ मिलकर समाज में शांति, विकास, सामाजिक सौहार्द के लिए काम कर रहे हैं. थोड़े दिन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बुला लिया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने खुद ही कहा कि यह सब लोग तनाव पैदा करता है. तेजस्वी यादव और राजद को लेकर कहा था, कि ये समाज को लड़ाने और जनता की गाढी कमाई लूटने का काम करने वाले हैं.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

मगही और राष्ट्रभाषा के साथ बनाएं समन्वय : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि क्षेत्रीय भाषा मगही को लोग बोलें. मगही और राषट्रभाषा के साथ समन्वय बनाएं, ताकि हमारे बच्चों को पता चल सके कि वे किस संस्कृति की मिट्टी से जुड़े हैं. उन्होंने क्षेत्रीय भाषा मैथिली, भोजपुरी, अंंगिका, वज्जिका को भी बढ़ावा देने की बात कही.

मगही कला उत्सव कार्यक्रम : मगही कला उत्सव में शामिल होने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया और मगही को अपनाने की सलाह दी. इस कार्यक्रम के मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई.

ये भी पढ़ें-

गया : बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी जंगल राज के युवराज हैं. आज ट्रांसफर पोस्टिंग पर यह सवाल उठा रहे हैं, तो हम कहना चाहते हैं, कि क्या उनके माता-पिता के शासनकाल में ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होते थे?

विजय सिन्हा ने बताया राजद का मतलब : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कड़े व्यंग्य के तौर पर राजद का मतलब बताया. विजय कुमार सिन्हा ने कहा, कि समाज में उन्माद पैदा करने का नाम राजद है. नरसंहार, हत्या, अपहरण का उद्योग राजद संचालित करता है. यह सब राजद के पार्ट में है. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताते हुए कहा कि आज वे नेता प्रतिपक्ष बने हुए हैं.

'किसी विषय पर अनर्गल बयान सही नहीं' : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर तेजस्वी यादव सवाल उठा रहे हैं. कई तरह की बातें कर रहे हैं, लेकिन किसी विषय पर अनर्गल बयान करना उचित नहीं है. वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री एनडीए के साथ मिलकर समाज में शांति, विकास, सामाजिक सौहार्द के लिए काम कर रहे हैं. थोड़े दिन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बुला लिया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने खुद ही कहा कि यह सब लोग तनाव पैदा करता है. तेजस्वी यादव और राजद को लेकर कहा था, कि ये समाज को लड़ाने और जनता की गाढी कमाई लूटने का काम करने वाले हैं.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat)

मगही और राष्ट्रभाषा के साथ बनाएं समन्वय : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि क्षेत्रीय भाषा मगही को लोग बोलें. मगही और राषट्रभाषा के साथ समन्वय बनाएं, ताकि हमारे बच्चों को पता चल सके कि वे किस संस्कृति की मिट्टी से जुड़े हैं. उन्होंने क्षेत्रीय भाषा मैथिली, भोजपुरी, अंंगिका, वज्जिका को भी बढ़ावा देने की बात कही.

मगही कला उत्सव कार्यक्रम : मगही कला उत्सव में शामिल होने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया और मगही को अपनाने की सलाह दी. इस कार्यक्रम के मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.