समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मम्मी-पापा के शासन काल में कितना विकास हुआ जाकर उनसे पूछना चाहिए.' सम्राट चौधरी ने बिहार के लोगों से 40 की 40 सीट भाजपा को जिताने की अपील की है. उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के शासन काल में देश में गरीब और गुरबा का विकास हुआ है. 5 किलो राशन पाने वालों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराया गया है.
'जितना देश का विकास उतना ही बिहार का विकास' : बता दें कि सम्राट चौधरी समस्तीपुर में थे जहां, कर्पूरी सभागार में उनका सम्मान समारोह किया गया. इस दौरान सम्राट चौधरी को चांदी का मुकुट पहनाया गया और चादर और पाग के साथ फूल माला देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से मोदी सरकार को तिबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करने की अपील की. सम्राट चौधरी ने लालू-राबड़ी के शासनकाल की भी याद दिलाई. सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में जितना विकास देश में होगा उतना ही विकास कार्य बिहार में भी होगा.
लालू यादव पर सम्राट चौधरी का निशाना : सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू और राबड़ी के शासन काल में महज 95 हजार नौकरियां दी गईं थीं. लेकिन NDA के शासनकाल में विकास के साथ साथ नौकरी दी गई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नौकरियों को लेकर कमिटमेंट है. जो कहा है वो करेंगे. 2020 के बाद हमने ढाई लाख नौकरी दी. बीच में सरकार बदली जिसकी क्रेडिट खुद तेजस्वी घूम-घूमकर ले रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि जो अपने ही परिवार को ही नौकरी देना जानता हो वो बिहार के लोगों को नौकरी कैसे देगा?
'छोटी बेटी को मैदान में लाना चाहते हैं लालू' : सम्राट चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को जब हमारे सांसद ने हराया तो उसे राज्यसभा भेज दिया गया. अब दूसरी बेटी को लालू यादव प्रमोट कर रहे हैं. अब हो सकता है कि लालू यादव अब रोहणी आचार्य को मैदान में उतारें.
''लालू-राबड़ी की सरकार ने अपने शासनकाल में 95 हजार लोगों को नौकरी दिया था. लेकिन 2005-2020 तक विकास के साथ साथ नौकरी NDA की सरकार ने दिया था. ये उसको नौकरी देना चाहते हैं जो खेल के मैदान में पानी भरने का काम करता था. उनकी बड़ी बेटी को जनता ने हराया तो उसे राज्यसभा भेज दिया और अब छोटी बेटी को मैदान में उतारना चाहते हैं '' - सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
ये भी पढ़ें-