पटना : बिहार में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर दिख रहे हैं. जदयू की ओर से तेजस्वी यादव के खिलाफ वेतन घोटाला का आरोप लगाया गया तो, तेजस्वी यादव ने लीगल नोटिस भेज दिया. जदयू नेता नीरज कुमार के पक्ष में भाजपा उत्तर आई है.
शराब माफिया से चंदा लेने का आरोप : बिहार में चुनावी मौसम है और नेता एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछलने में जुटे हैं. जदयू की ओर से राष्ट्रीय जनता दल के ऊपर शराब माफिया से चंदा लेने का मुद्दा उठाया गया, साथ ही जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर सैलरी घोटाला का आरोप लगाया. जिसपर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने लीगल नोटिस भिजवा दिया.
नीरज को मिला सम्राट चौधरी का समर्थन : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीरज कुमार को लीगल नोटिस भेजा है. लीगल नोटिस के जरिए 12 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है. इधर नीरज कुमार अपने स्टैंड पर कायम हैं. भारतीय जनता पार्टी भी नीरज कुमार के पक्ष में दिखाई दे रही है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नीरज कुमार के स्टैंड को सही करार दिया है.
''जदयू नेता नीरज कुमार ने सही मुद्दा उठाया है. तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए कि शराब माफिया से उन्होंने क्यों चंदा लिया? इसके अलावा नीरज कुमार ने सैलरी घोटाला का मामला भी उठाया है. लालू परिवार का मतलब भ्रष्टाचार होता है और तेजस्वी यादव को यह भी बताना चाहिए कि डेढ़ साल का बच्चा कैसे करोड़ का मालिक बन गया. भ्रष्टाचार के मामले में पूरे परिवार के खिलाफ जांच चल रही है. जल्द ही सब चीज सामने आ जाएगी.''- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
हथकड़ी लगाकर कर रहे आरजेडी के प्रत्याशी : कोडरमा में जेडीयू के प्रत्याशी सुभाष यादव नामांकन करने पहुंचे थे लेकिन कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेश को वापस ले लिया. ऐसे में उनको चुनाव लड़ने से रोक दिया गया. जिसपर सम्राट चौधरी ने तंज कसा और भ्रष्टाचार का मतलब लालू परिवार बताया.
ये भी पढ़ें-
- तेजस्वी यादव ने जेडीयू के नीरज कुमार को भेजा मानहानि का नोटिस, मांगे 12 करोड़ का मुआवजा
- 'तेजस्वी यादव को बेचैन कर देंगे..', नेता प्रतिपक्ष के नोटिस पर JDU का करारा जवाब
- क्या सम्राट चौधरी को सता रहा है 'जिंक्स' का डर?: उप मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश तो किया, पर रहने से किनारा
- बिहार उपचुनाव: सम्राट चौधरी के आवास पर NDA नेताओं की बैठक, प्रचार अभियान और नामांकन पर मंथन