पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर जमकर हमले किए. उन्होंने लालू यादव को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया और कहा कि वो चारा घोटाले के पांच-पांच मामलों में सजायाफ्ता हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद को बिहार की जनता पहले ही खारिज कर चुकी है. इंडी गठबंधन की रैली को फ्लॉप शो करार दिया. पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि एक भी भ्रष्टाचारी बचने वाला नहीं है.
''अपने कुशासन से बिहार को अपने कुशासन से कलंकित और बिहारियों को उपहास का पात्र बनाने वाले लालू को बिहार के लोग कभी माफ नहीं करेंगे.''- सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री, बिहार
कैसे बनाई करोड़ों की संपत्ति? : सम्राट चौधरी ने कहा कि नौंवी फेल तेजस्वी बताएं कि हजारों करोड़ की परिसम्पत्तियां उन्होंने किस नायाब तरीके से हासिल की. क्रिकेट के खिलाड़ियों को पानी पहुंचाने वाला जब नाबालिग था, तब ही 52 से ज्यादा प्लॉट, बिल्डिंग और मॉल का मालिक कैसे बन गया? तेजस्वी को अपनी रैली में इसका खुलासा करना चाहिए था. बता दें कि सम्राट चौधरी को तेजस्वी ने नीतीश की तरह पलटीमार बताया था.
'भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ने की मोदी ने दी है गारंटी' : पूरे देश में नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही है. खण्ड-खण्ड में बटे पाखंडी इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी नेताओं की एक मात्र चिन्ता अपने परिवार और काले कारनामे को बचाना है. मगर नरेंद्र मोदी के शासन में एक भी भ्रष्टाचारी बचने वाले नहीं है. मोदी की यह गारंटी है. बता दें कि आज पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास रैली थी. जिसमें राहुल गांधी, सीपीआई के लीडर और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें
महागठबंधन की रैली में उमड़ी युवाओं की भीड़, तेजस्वी यादव को बताया यूथ आइकॉन
ढोल नगाड़े के साथ गांधी मैदान पहुंचे समर्थक, आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह