पटना: पूरे देश में राज्यसभा के लिए 56 सीटों पर नामांकन हो रहा है. कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी ने भी राज्यसभा के लिए नामांकन किया है. उस पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. सोनिया गांधी अब तक लोकसभा का चुनाव लड़कर संसद में जाती रही हैं, लेकिन इस बार राज्यसभा जा रही हैं. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसा है. बीजेपी नेता ने कहा कि अभी तो सोनिया गांधी ही गई है. राहुल गांधी को भी राज्यसभा ही जाना होगा.
सोनिया गांधी के राज्यसभा भेजने पर सियासत शुरू: वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा सोनिया गांधी को लग रहा था उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीट पर बीजेपी की जीत होगी. पिछली बार तो एक सीट कांग्रेस को मिल गया था. इस बार वह भी मिलना मुश्किल था. इसलिए उन्होंने राज्यसभा से ही जाना ठीक समझा है. राहुल गांधी भी राज्यसभा चले जाते तो ज्यादा अच्छा होता है. क्योंकि इस बार केरल से भी जीतना उनके लिए मुश्किल है.
"कुछ समय के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी राज्यसभा जाना पड़ेगा. अभी तो सोनिया गांधी ही गई हैं. कुछ दिन के बाद राहुल गांधी को भी जाना पड़ेगा."-सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री
सोनिया गांधी के राज्यसभा भेजने पर कांग्रेस की सफाई: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद अखिलेश सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि बीमार चल रही थी. वह तो ना लोकसभा और ना ही राज्यसभा जाना चाहती थी, लेकिन पार्टी नेतृत्व के दबाव के कारण उन्होंने राज्यसभा जाना स्वीकार किया है. बता दें कि 77 साल की सोनिया गांधी जयपुर में राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली होने वाली सीट पर चुनाव लड़ रही हैं.
यह भी पढ़ेंः NDA उम्मीदवारों ने CM नीतीश की मौजूदगी में भरा पर्चा, कांग्रेस से अखिलेश सिंह फिर जाएंगे राज्यसभा