पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को पटना नगर निगम के कई कार्यक्रमों और योजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया. इस दौरान नगर निगम की ओर से शहर वासियों की सुविधा के लिए बनाए गए शिकायत निवारण नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया, जहां टोल फ्री नंबर 155304 पर लोग जल जमाव से लेकर साफ सफाई की कमी की शिकायत तक दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा नियंत्रण कक्ष से शहर में लगे हाई मास्क लाइट की सेंट्रल कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से निगरानी होगी.
150 वाहनों को दिखाई हरी झंडी: इसके अलावा सम्राट चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सफाई एक्सप्रेस का शुभारंभ किया. जिसके तहत निगम द्वारा 92,9000 प्रति गाड़ी की कीमत पर खरीदे गए 150 कचरा ढोने वाले सीएनजी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह गाड़ियां सभी 75 वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्ट करेगी. इसके अलावा शहर के स्मार्ट टॉयलेट की साफ सफाई के लिए स्वच्छंगिनी की महिलाओं की 6 गाड़ियों को रवाना किया गया. छह गाड़ियों में तीन-तीन की समूह में प्रशिक्षित महिला स्वच्छांगिनी मौजूद रहेंगी, जो शौचालय की मशीनीकृत सफाई करेगी.
पटना को ग्रेटर पटना बनाने की आवश्यकता: इस कार्यक्रम में पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर और नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर भी मौजूद रहे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2014 में जब वह मंत्री बने थे उसे समय नगर निगम का बजट 10 करोड़ भी नहीं था. लेकिन आज नगर निगम में करोड़ों के फंड आ रहे हैं. आज हमें नए पटना को ग्रेटर पटना के तौर पर बनाने की आवश्यकता है. नए क्षेत्र में विकास और व्यवस्थित कंस्ट्रक्शन की आवश्यकता है.
"लंदन जाइए चाहे चंडीगढ़ जाइए साफ सफाई की जो व्यवस्था नजर आती है वैसी व्यवस्था यहां भी बननी चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि हम लोगों द्वारा जो कचरा उत्पन्न हो रहा है, उसे विद्युत ऊर्जा में कन्वर्ट कर उसका उपयोग किया जाए. ग्रेटर पटना के लिए बेहतर प्लानिंग करनी होगी. उसमें हर गली में सीसीटीवी कैमरा होनी चाहिए. सीसीटीवी कैमरा क्राइम कंट्रोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है." - सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री
इन तीन बिंदुओं पर काम करें निगम: सम्राट चौधरी ने कहा कि वह पटना नगर निगम के मंत्री के नाते सुझाव देंगे कि तीन बिंदुओं पर काम हो. पहला कंस्ट्रक्शन, दूसरा मेंटेनेंस और तीसरा रेवेन्यू, रेवेन्यू का काम भी नगर निगम को करना होगा, ताकि पैसे के लिए सरकार पर अधिक आश्रित ना होना पड़े. सरकार हर संभव सहयोग करेगी, लेकिन अब पटना नगर निगम इस पर भी प्लान करें कि पूरा मौर्य लोग परिसर सेंट्रलाइज्ड एसी में कन्वर्ट हो. सरकारी स्तर पर निगम की ओर से ऐसे मार्केट बने और उससे रेवेन्यू भी लिया जाए.
इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार में कैबिनेट विस्तार, नीतीश सरकार के मंत्री थोड़ी देर में लेंगे शपथ