भोपाल। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शित्रा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा है कि एमपी में पांच नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे. ये एमपी के पांच अलग-अलग रीजन में होंगे. जिनमें अटल एक्सप्रेस-वे के अलावा विंध्य मालवा एक्सप्रेस-वे के साथ निमाड़ और बुंदेलखंड का एक्सप्रेस-वे होगा. भोपाल के बीजेपी में मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम शुक्ला ने कहा कि अब एमपी संविदा कर्मी और आशा कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जाएगी. इसी तरह से एमपी में जो सामुदायिक केन्द्र है उन्हे जिला अस्पतालों की तरह विकसित किया जाएगा और स्वास्थय सेवाओं को मजबूत करने चालीस हजार स्वास्थय कर्मियों की भर्ती की जाएगी.
एमपी में बनेंगे नए पांच एक्सप्रेस-वे
राजेन्द्र शुक्ल ने भोपाल के बीजेपी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 'प्रदेश के विकास के लिए 3 लाख 65 हजार करोड़ का बजट पारित किया गया है. एमपी के विकास को रफ्तार देने पूरे प्रदेश में अलग अलग क्षेत्रों में एक्सप्रेस-वे तैयार किए जा रहे हैं. ग्वालियर चंबल में अटल एक्सप्रेस-वे इसके अलावा विंध्य मालवा निमाड़, बुंदेलखंड में भी एक्सप्रेस वे तैयार किए जाएंगे.
मध्यप्रदेश अब निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है और यह प्रदेश के विकास के लिए नव अवसर ला रहा है। pic.twitter.com/74U4Lj7Tf8
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) July 12, 2024
एमपी के कम्यूनिटी सेंटर जिला अस्पताल की तरह विकसित होंगे
राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि एमपी में जो साढे़ तीन सौ के करीब सामुदायिक केन्द्र हैं. उन्हें जिला अस्पताल की तरह विकसित किया जाएगा. वहीं स्वास्थय सेवाओं को और मजबूत करने के लिए चालीस हजार के लगभग स्वास्थय कर्मियों की भर्ती की जाएगी.
आशा कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान कार्ड
राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में मातृत्व सुविधा में स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ कही जाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान कार्ड दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है. अब पांच लाख तक के आयुष्मान कार्ड की सुविधा संविदा कर्मियों समेत आशा कार्यकर्ताओं को भी मिलेगी.
यहां पढ़ें... ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिग्विजय सिंह को करारा जवाब, जनता ने किया आपका सूपड़ा साफ 25 जून अब देश में संविधान हत्या दिवस, इमरजेंसी में एमपी से क्यों हुई थी सबसे ज्यादा गिरफ्तारी |
सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन
मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़ाए जाने पर भी जोर है. सीएम राइज स्कूल की संख्या बढ़ाई जाएगी और सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने पर पूरा जोर होगा.