धर्मशाला: विधानसभा के विंटर सेशन के पहले दिन विपक्ष द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव को लेकर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.
बिना तैयारी के सदन में आया है विपक्ष
उप-मुख्यमंत्री ने कहा विपक्ष बिना तैयारी के सदन में आया है और सरकार पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोप तथ्यहीन और निराधार हैं. डिप्टी सीएम ने कहा, "विपक्ष के पास कोई ठोस दस्तावेज या प्रमाण नहीं है. विपक्ष सिर्फ राजनीतिक ड्रामा करने की कोशिश कर रहा है" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष ने काम रोको प्रस्ताव केवल इसलिए लाया था ताकि वॉकआउट कर सदन के बाहर भाजपा की रैली में शामिल हो सकें.
हालांकि, उनकी यह योजना सफल नहीं हो पाई. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष को भी अपने आरोपों को सिद्ध करने के लिए ठोस तथ्य पेश करने चाहिए.
जन आक्रोश रैली को लेकर भाजपा पर कसा तंज
डिप्टी सीएम ने जन आक्रोश रैली को लेकर भाजपा पर तंज कसा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे लगता है कि भाजपा की रणनीति गड़बड़ा गई है. भाजपा सदन में काम रोको प्रस्ताव लेकर आई थी भाजपा ने सोचा था कि सरकार इसको रिजेक्ट कर देगी और हम नारे लगाते हुए बाहर चले जाएंगे. इस तरह से एक पंथ दो काज हो जाएंगे, लेकिन अब आलम यह है कि इनका शरीर तो सदन में है लेकिन इनकी आत्मा बाहर घूम रही है इसलिए हमने इन्हें कहा कि आप जाएं और रैली करके आएं. अब तक सदन में चर्चा हुई है उसमें कोई खास बात सामने आई नहीं.
ये भी पढ़ें: जन आक्रोश रैली के बाद बीजेपी ने किया विधानसभा घेराव का प्रयास, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की