ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने कसा तंज, प्रदेश की राजनीति में BJP ने फैलाई अराजकता - Mukesh Agnihotri slam BJP

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 10:55 PM IST

Deputy CM attack on BJP: मुकेश अग्निहोत्री ने तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में जीत का दावा किया है और बीजेपी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया.

Deputy CM Mukesh Agnihotri
मुकेश अग्निहोत्री, डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

शिमला: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा हिमाचल में लंबे समय से चुनाव का दौर चल रहा है. पहले विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव हुए थे, अब निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने के बाद विधानसभा की तीन सीटों पर फिर से उपचुनाव हो रहे हैं.

मुकेश अग्निहोत्री, डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

इस तरह से तीन सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद सदन में कांग्रेस विधायकों का आंकड़ा अब 41 तक पहुंच जाएगा. वहीं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटें मिली थी. ऐसे में हम पूछना चाहते हैं कि भाजपा ने पिछले छह महीनों से प्रदेश की राजनीति में अराजकता का जो माहौल पैदा किया था उससे भाजपा को कुल मिलाकर क्या हासिल हुआ?

ऑपरेशन लोटस हुआ फेल:

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा भाजपा ने कांग्रेस की स्थिर सरकार को गिराने का जो प्रयास किया था. उसका अब भंडाफोड़ हो चुका है. उन्होंने कहा भाजपा की वजह से ही प्रदेश को उपचुनाव का लंबा दौर देखना पड़ा जिस कारण प्रदेश पर वित्तीय बोझ पड़ा है.

यही नहीं उपचुनाव की लंबी प्रक्रिया की वजह से विकास कार्यों पर भी असर पड़ा है. वहीं, बीजेपी को उपचुना से कुछ भी हासिल नहीं हुआ. ऐसे में भाजपा की लीडरशिप को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

डिप्टी सीएम ने कहा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद 9 में से 7 विधायक अब पूर्व विधायकों की श्रेणी में चले जाएंगे. वहीं, कांग्रेस विधायकों की संख्या उपचुनाव में 3 सीटें जीतने के बाद 41 हो जाएगी जिससे साफ हो जाता है कि जनता ने उपचुनाव में कांग्रेस की नीतियों पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष काफी जल्दबाजी में थे और शॉर्टकट तरीके से सत्ता प्राप्त करना चाहते थे लेकिन प्रदेश की जनता ने भाजपा के गलत इरादों पर पानी फेर दिया. ऐसे में हिमाचल में ऑपरेशन लोटस पूरी तरह से फैल हो गया है.

झूठ बोलकर नहीं मुद्दों पर जीते जाते हैं चुनाव:

मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा चुनाव झूठ बोलकर नहीं मुद्दों के आधार पर जीते जाते हैं. कांग्रेस ने मुद्दों पर उपचुनाव लड़ा. ऐसे में विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने चार सीटों पर जीत हासिल की.

वहीं, विधानसभा की तीन सीटों पर भी कांग्रेस की जीत हुई. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी प्रदेश सरकार को वित्तीय तौर पर परेशान करने आरोप लगाया. डिप्टी सीएम ने कहा इसके लिए प्रदेश की कर्ज लेने की सीमा को घटाया गया.

डिप्टी सीएम ने कहा प्रदेश सरकार अपने वित्तीय प्रबंधन की वजह से संकट से उभरने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. उन्होंने कहा किसी भी पार्टी का मूल्यांकन चुनाव होते हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सफल रही है.

ये भी पढ़ें: "पत्नी मोह में CM सुक्खू ने अपनी पार्टी के नेताओं को कर दिया हाशिये पर खड़ा"

शिमला: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा हिमाचल में लंबे समय से चुनाव का दौर चल रहा है. पहले विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव हुए थे, अब निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने के बाद विधानसभा की तीन सीटों पर फिर से उपचुनाव हो रहे हैं.

मुकेश अग्निहोत्री, डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

इस तरह से तीन सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद सदन में कांग्रेस विधायकों का आंकड़ा अब 41 तक पहुंच जाएगा. वहीं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटें मिली थी. ऐसे में हम पूछना चाहते हैं कि भाजपा ने पिछले छह महीनों से प्रदेश की राजनीति में अराजकता का जो माहौल पैदा किया था उससे भाजपा को कुल मिलाकर क्या हासिल हुआ?

ऑपरेशन लोटस हुआ फेल:

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा भाजपा ने कांग्रेस की स्थिर सरकार को गिराने का जो प्रयास किया था. उसका अब भंडाफोड़ हो चुका है. उन्होंने कहा भाजपा की वजह से ही प्रदेश को उपचुनाव का लंबा दौर देखना पड़ा जिस कारण प्रदेश पर वित्तीय बोझ पड़ा है.

यही नहीं उपचुनाव की लंबी प्रक्रिया की वजह से विकास कार्यों पर भी असर पड़ा है. वहीं, बीजेपी को उपचुना से कुछ भी हासिल नहीं हुआ. ऐसे में भाजपा की लीडरशिप को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

डिप्टी सीएम ने कहा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद 9 में से 7 विधायक अब पूर्व विधायकों की श्रेणी में चले जाएंगे. वहीं, कांग्रेस विधायकों की संख्या उपचुनाव में 3 सीटें जीतने के बाद 41 हो जाएगी जिससे साफ हो जाता है कि जनता ने उपचुनाव में कांग्रेस की नीतियों पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष काफी जल्दबाजी में थे और शॉर्टकट तरीके से सत्ता प्राप्त करना चाहते थे लेकिन प्रदेश की जनता ने भाजपा के गलत इरादों पर पानी फेर दिया. ऐसे में हिमाचल में ऑपरेशन लोटस पूरी तरह से फैल हो गया है.

झूठ बोलकर नहीं मुद्दों पर जीते जाते हैं चुनाव:

मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा चुनाव झूठ बोलकर नहीं मुद्दों के आधार पर जीते जाते हैं. कांग्रेस ने मुद्दों पर उपचुनाव लड़ा. ऐसे में विधानसभा की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने चार सीटों पर जीत हासिल की.

वहीं, विधानसभा की तीन सीटों पर भी कांग्रेस की जीत हुई. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी प्रदेश सरकार को वित्तीय तौर पर परेशान करने आरोप लगाया. डिप्टी सीएम ने कहा इसके लिए प्रदेश की कर्ज लेने की सीमा को घटाया गया.

डिप्टी सीएम ने कहा प्रदेश सरकार अपने वित्तीय प्रबंधन की वजह से संकट से उभरने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. उन्होंने कहा किसी भी पार्टी का मूल्यांकन चुनाव होते हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सफल रही है.

ये भी पढ़ें: "पत्नी मोह में CM सुक्खू ने अपनी पार्टी के नेताओं को कर दिया हाशिये पर खड़ा"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.