ETV Bharat / state

हजारों युवाओं को नौकरी देंगी 58 कंपनियां, लखनऊ-मझवा में लग रहा रोजगार मेला, यह है न्यूनतम योग्यता; पढ़ें डिटेल - Employment fair in Mirzapur Majhwa

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 8:35 PM IST

मझवा विधानसभा में उपचुनाव से पहले 1 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है. इसमें 50 कंपनियां शामिल होंगी. नियक्ति पत्र डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बाटेंगे. इसके साथ ही 31 अगस्त को लखनऊ में भी रोजगार मेला लगेगा.

मझवा विधानसभा में उपचुनाव से पहले 1 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है.
मझवा विधानसभा में उपचुनाव से पहले 1 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ/मिर्जापुर : मझवा विधानसभा में उपचुनाव से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद युवाओं नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे. रोजगार मेले के माध्यम से पांच हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जानी है. रोजगार मेला मझवा के चंदईपुर गांव में आयोजित किया जा रहा है. नौकरी के इच्छुक युवा घर बैठे क्यूआर कोड स्कैन कर अपना पंजीयन करा सकते हैं. मेला 1 सितंबर को लगेगा. इसमें 50 निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल होंगी. वहीं लखनऊ में 31अगस्त को मेला लग रहा है, जिसमें 8 कंपनियां हिस्सा लेंगी. पढ़ें पूरी डिटेल.

पंजीकरण के लिए युवाओं को यह क्यूआर कोड ही स्कैन करना है.
पंजीकरण के लिए युवाओं को यह क्यूआर कोड ही स्कैन करना है. (Photo Credit; ETV Bharat)

50 कंपनियां देंगी नौकरी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर मिर्जापुर की मझवा विधानसभा में उपचुनाव के पहले रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां मझवा विधानसभा के चंदईपुर में तेज कर दी गई हैं. रोजगार मेले के माध्यम से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक सितंबर को 5000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. रोजगार मेले में लगभग 50 कंपनियां पहुंचेंगी, जो युवाओं का चयन करेंगी.

मझवा में लगने वाले रोजगार मेले में केशव प्रसाद मौर्य नियुक्ति पत्र बांटेंगे.
मझवा में लगने वाले रोजगार मेले में केशव प्रसाद मौर्य नियुक्ति पत्र बांटेंगे. (Photo Credit; ETV Bharat)

मझवा उपचुनाव की जिम्मेदारी केशव को: उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभाओं में चुनाव होने वाला है मिर्जापुर के मझवा विधानसभा में भी उप चुनाव होगा. भारतीय जनता पार्टी 2017, 2022 की तरह ही 2024 के चुनाव में भी जीत दर्ज करना चाह रही है, जिसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को फूलपुर के साथ ही मझवा विधानसभा उपचुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी गई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का 18 अगस्त को मझवा विधानसभा में दो कार्यक्रम हुआ था. अब सीएम केशव प्रसाद मौर्य का 15 दिन के अंदर दोबारा कार्यक्रम लग रहा है.

क्यूआर कोड स्कैन कर कराएं पंजीयन: आईटीआई के प्रधानाचार्य अशोक कुमार और जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि एक सितंबर को मझवा विधानसभा के चंदईपुर गांव में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. 50 कंपनियां रोजगार मेले में पहुंचेंगी और 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देंगी. छात्रों को सहूलियत दी गई है छात्रों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. छात्र क्यूआर कोड स्कैन कर अपना पंजीयन कर प्रतिभा कर सकते हैं.

लखनऊ में 31 अगस्त को रोजगार मेला, 8 कंपनियां होंगी शामिल: लखनऊ में आगामी 31 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले युवाओं को रोजगार देने के लिए करीब आठ कंपनियां शामिल होंगी, जो उनकी दक्षता के अनुसार अलग अलग पदों के लिए चयन करेंगी. सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ ने बताया कि युवक-युवतियों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़कर उन्हे आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है. इसी क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ 31 अगस्त को सुबह दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है. यह मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में होगा.

कैसे करें आवेदन, क्या होगी योग्यता : बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्टर होकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अपनी सीवी की प्रति व मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग भी कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है. रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण और अन्य किसी असुविधा की स्थिति में टोल फ्री नम्बर 155330 पर सम्पर्क कर सकते हैं. इस मेलें में प्रतिभाग करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और न्यूनतम योग्यता इण्टरमीडिएट, आईटीआई, बीटेक है.

यह भी पढ़ें : श्रद्धालु के डेढ़ करोड़ रुपये तीर्थ पुरोहित के खाते में पहुंचे, मैसेज देखकर उड़े होश, 24 घंटे में लौटाई पूरी रकम - huge amount reached Purohit account

लखनऊ/मिर्जापुर : मझवा विधानसभा में उपचुनाव से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद युवाओं नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे. रोजगार मेले के माध्यम से पांच हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जानी है. रोजगार मेला मझवा के चंदईपुर गांव में आयोजित किया जा रहा है. नौकरी के इच्छुक युवा घर बैठे क्यूआर कोड स्कैन कर अपना पंजीयन करा सकते हैं. मेला 1 सितंबर को लगेगा. इसमें 50 निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल होंगी. वहीं लखनऊ में 31अगस्त को मेला लग रहा है, जिसमें 8 कंपनियां हिस्सा लेंगी. पढ़ें पूरी डिटेल.

पंजीकरण के लिए युवाओं को यह क्यूआर कोड ही स्कैन करना है.
पंजीकरण के लिए युवाओं को यह क्यूआर कोड ही स्कैन करना है. (Photo Credit; ETV Bharat)

50 कंपनियां देंगी नौकरी: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर मिर्जापुर की मझवा विधानसभा में उपचुनाव के पहले रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां मझवा विधानसभा के चंदईपुर में तेज कर दी गई हैं. रोजगार मेले के माध्यम से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक सितंबर को 5000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. रोजगार मेले में लगभग 50 कंपनियां पहुंचेंगी, जो युवाओं का चयन करेंगी.

मझवा में लगने वाले रोजगार मेले में केशव प्रसाद मौर्य नियुक्ति पत्र बांटेंगे.
मझवा में लगने वाले रोजगार मेले में केशव प्रसाद मौर्य नियुक्ति पत्र बांटेंगे. (Photo Credit; ETV Bharat)

मझवा उपचुनाव की जिम्मेदारी केशव को: उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभाओं में चुनाव होने वाला है मिर्जापुर के मझवा विधानसभा में भी उप चुनाव होगा. भारतीय जनता पार्टी 2017, 2022 की तरह ही 2024 के चुनाव में भी जीत दर्ज करना चाह रही है, जिसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को फूलपुर के साथ ही मझवा विधानसभा उपचुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी गई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का 18 अगस्त को मझवा विधानसभा में दो कार्यक्रम हुआ था. अब सीएम केशव प्रसाद मौर्य का 15 दिन के अंदर दोबारा कार्यक्रम लग रहा है.

क्यूआर कोड स्कैन कर कराएं पंजीयन: आईटीआई के प्रधानाचार्य अशोक कुमार और जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि एक सितंबर को मझवा विधानसभा के चंदईपुर गांव में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है. 50 कंपनियां रोजगार मेले में पहुंचेंगी और 5000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देंगी. छात्रों को सहूलियत दी गई है छात्रों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. छात्र क्यूआर कोड स्कैन कर अपना पंजीयन कर प्रतिभा कर सकते हैं.

लखनऊ में 31 अगस्त को रोजगार मेला, 8 कंपनियां होंगी शामिल: लखनऊ में आगामी 31 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले युवाओं को रोजगार देने के लिए करीब आठ कंपनियां शामिल होंगी, जो उनकी दक्षता के अनुसार अलग अलग पदों के लिए चयन करेंगी. सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ ने बताया कि युवक-युवतियों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़कर उन्हे आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है. इसी क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ 31 अगस्त को सुबह दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है. यह मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में होगा.

कैसे करें आवेदन, क्या होगी योग्यता : बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्टर होकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अपनी सीवी की प्रति व मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग भी कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है. रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण और अन्य किसी असुविधा की स्थिति में टोल फ्री नम्बर 155330 पर सम्पर्क कर सकते हैं. इस मेलें में प्रतिभाग करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और न्यूनतम योग्यता इण्टरमीडिएट, आईटीआई, बीटेक है.

यह भी पढ़ें : श्रद्धालु के डेढ़ करोड़ रुपये तीर्थ पुरोहित के खाते में पहुंचे, मैसेज देखकर उड़े होश, 24 घंटे में लौटाई पूरी रकम - huge amount reached Purohit account

Last Updated : Aug 29, 2024, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.