सोनभद्र : दुद्धी क्षेत्र में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव चाहे कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ें या अकेले, लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने भ्रमित करने का जो काम किया था, वो झूठ की दीवार गिर चुकी है. अब आगे जो भी चुनाव होंगे, अब भाजपा ही जीतेगी. क्षेत्र में हो रहे एक्सीडेंट पर उन्होंने चिंता जताते हुए रोक लगाने के प्रयास की बात कही.
केशव मौर्य का हेलीकॉप्टर भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कालेज के मैदान में उतरा. इस मौके पर उनकी अगवानी के लिए डीएम बीएन सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा मौजूद थे. दुद्धी पहुंचने के तुरंत बाद ही डिप्टी सीएम झारखंड के उटारी के भवनाथपुर क्षेत्र में अयोजित चुनावी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.
डिप्टी सीएम केशव ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बयान पर कहा कि वे तुष्टिकरण करने वाले दल से हैं. धर्म समुदाय पर उंगली उठाने का कोई प्रश्न नहीं है. लेकिन देश और समाज पर उंगली उठाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि राहुल गांधी का असर कांग्रेस पार्टी पर ही नहीं है.
सुल्तानपुर में दिनेश शर्मा बोले- कांग्रेस बनी रणछोड़, उपचुनाव से भागी
पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा के कार्यक्रम में पहुंचे थे. मीडिया से रूबरू होते हुए उपचुनाव पर कहा कि कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई है और सपा को प्रत्याशी नहीं मिल पा रहा है. बता दें कि प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसकी तिथि चुनाव आयोग ने निर्धारित कर दी है.
पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उपचुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव एकतरफा है. सपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय नेताओं से मुलाकात की और कथा सुनी.
यह भी पढ़ें : ओपी राजभर बोले, उत्तर प्रदेश में ढलान पर बीजेपी, हम लोग धक्का देकर चलवा रहे सरकार