जयपुर: उपमुख्यमंत्री और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक दीया कुमारी वीकेआई इलाके में बेसमेंट में डूबने से मृत तीन लोगों के परिजनों से मिलीं और उन्हें ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वीकेआई इलाकों में लोग बेसमेंट में रह रहे हैं. वह सुरक्षित नहीं है. वह जगह रहने योग्य नहीं है. राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए योजना बना कर काम करेगी.
बता दें कि वीकेआई इलाके के ध्वजनगर में एक बेसमेंट में पानी भरने से बिहार के आरा के मूल निवासी 23 वर्षीय कमल शाह, 19 वर्षीय पूजा सैनी और 6 वर्षीय पूर्वी सैनी की मौत हो गई थी. दीया कुमारी ने कांवटिया अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. उसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. उन्होंने वहां बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने नगर निगम की टीमों को पंप और मशीनों के साथ घटनास्थल पर भिजवाया और पानी की निकासी के साथ-साथ बचाव व राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.
पढ़ें:बेसमेंट में डूबने से तीन की मौत, सात घंटे रेस्क्यू कर निकाले शव
जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के प्रयास: उपमुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि विद्याधर नगर में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. नगर निगम के पास पानी के पंपों की कमी को भी पूरा किया जाएगा, जिससे प्रत्येक विधानसभा में कम से कम एक पंप उपलब्ध हो सके. उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के विद्याधर नगर क्षेत्र में जल भराव की समस्या को लेकर काम करते हैं तो शायद यह हादसा नहीं होता, लेकिन हमारी सरकार ने आते ही जलभराव को लेकर काम करना शुरू कर दिया है.
पुनर्वास के लिए योजना: उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए योजना बना कर काम करेगी. दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख और मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.