ETV Bharat / state

कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ; मिलने के लिए आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, गालीगलौज से शुरू हुई बात हाथापाई तक पहुंची, VIDEO - Deputy CM Brajesh Pathak in Kanpur - DEPUTY CM BRAJESH PATHAK IN KANPUR

कानपुर के किदवई नगर विधानसभा में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं (Deputy CM Brajesh Pathak in Kanpur) में जमकर धक्का मुक्की हुई. मामला एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ.

कानपुर में आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता
कानपुर में आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 9:09 PM IST

कानपुर में आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

कानपुर : जिले के किदवई नगर विधानसभा में सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई. बात धीरे-धीरे गाली गलौज व हाथापाई तक पहुंच गई. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण के जिला अध्यक्ष ने किसी तरह मामले को शांत कराया. इस दौरान पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दरअसल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर पहुंचे थे. कानपुर के साउथ में स्थित एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जैसे ही होटल पहुंचे तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े. जिसके चलते कार्यकर्ताओं में आपसी बहस शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई की नौबत गाली गलौज और हाथापाई की आ गई. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में किसी ने मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल में डिप्टी सीएम के साथ कुछ लोगों की मीटिंग रखी गई थी. जिसमें गिनती के लोग शामिल थे. वहीं, कई कार्यकर्ता जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे. जिसकी वजह से प्रोग्राम में थोड़ी देर रुकावट हो गई, वहीं कार्यकर्ताओं को समझा बूझाकर वापस कर दिया गया था. इस दौरान किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी, दक्षिण के जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह मौजूद रहे.

डिप्टी सीएम ने सीएम योगी से रखी अलग राय

पिछले दिनों हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी और भाजपा नेता गौरव त्रिपाठी पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि मुकदमा खत्म होगा. कार्यकर्ताओं से पुलिस द्वारा बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी. जो यह मुहिम चलाई जा रही है, गाड़ी रोककर चेकिंग की, इससे हमें ऐतराज है. यह जल्द से जल्द बंद होना चाहिए. वहीं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ वीआईपी कल्चर खत्म करने में लगे हैं और उनके डिप्टी सीएम ने ही इस पर ऐतराज जताया है.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, UP में दो लड़कों की जोड़ी जीरो सीट पाने वाली है - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : ब्रजेश पाठक: यादव समाज का राजनीति से सफाया करने का कुचक्र कर रही सपा, बीजेपी को वोट कर लें सैफई से बदला - Lok Sabha Election 2024

कानपुर में आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

कानपुर : जिले के किदवई नगर विधानसभा में सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई. बात धीरे-धीरे गाली गलौज व हाथापाई तक पहुंच गई. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण के जिला अध्यक्ष ने किसी तरह मामले को शांत कराया. इस दौरान पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दरअसल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर पहुंचे थे. कानपुर के साउथ में स्थित एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जैसे ही होटल पहुंचे तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े. जिसके चलते कार्यकर्ताओं में आपसी बहस शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई की नौबत गाली गलौज और हाथापाई की आ गई. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में किसी ने मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल में डिप्टी सीएम के साथ कुछ लोगों की मीटिंग रखी गई थी. जिसमें गिनती के लोग शामिल थे. वहीं, कई कार्यकर्ता जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे. जिसकी वजह से प्रोग्राम में थोड़ी देर रुकावट हो गई, वहीं कार्यकर्ताओं को समझा बूझाकर वापस कर दिया गया था. इस दौरान किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी, दक्षिण के जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह मौजूद रहे.

डिप्टी सीएम ने सीएम योगी से रखी अलग राय

पिछले दिनों हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी और भाजपा नेता गौरव त्रिपाठी पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि मुकदमा खत्म होगा. कार्यकर्ताओं से पुलिस द्वारा बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी. जो यह मुहिम चलाई जा रही है, गाड़ी रोककर चेकिंग की, इससे हमें ऐतराज है. यह जल्द से जल्द बंद होना चाहिए. वहीं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ वीआईपी कल्चर खत्म करने में लगे हैं और उनके डिप्टी सीएम ने ही इस पर ऐतराज जताया है.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, UP में दो लड़कों की जोड़ी जीरो सीट पाने वाली है - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : ब्रजेश पाठक: यादव समाज का राजनीति से सफाया करने का कुचक्र कर रही सपा, बीजेपी को वोट कर लें सैफई से बदला - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.