विराटनगर (कोटपूतली). राजस्थान के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा पावटा के भूरी भडाज गांव स्थित रामेश्वर महादेव, हीरामल बाबा मन्दिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के भंडारे में शिरकत की. डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा का विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ और कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया. डिप्टी CM ने मंदिर में धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ की ओर अग्रसर हो रहा है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है. आने वाले लोकसभा चुनावो ने देश में मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनने जा रही है.
डिप्टी सीएम ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां : उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कार्य कर रहें हैं. पीएम ने विश्व में देश का मान सम्मान बढ़ाया है. उन्होंन कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य 2047 तक देश को विश्व के अग्रणी देशों में शामिल करना है. साथ ही उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री की योजनाओं से सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हुए हैं. राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है इसका फायदा प्रदेश की समस्त जनता को पहुंचेगा तथा प्रदेश सरकार जनता के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. बैरवा ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक उनका फायदा पहुंचना ही सरकार का प्रमुख ध्येय है.
विराटनगर में पेयजल समस्या होगी दूर: विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने कहा कि किसानों तथा आम जनता के लिए पीने के पानी तथा सिंचाई के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा ईआरसीपी योजना लाई गई है. इसके अंतर्गत क्षेत्र के बुचरा बांध सहित तीन बांधो को इस योजना में जोड़ा गया है.इससे न केवल क्षेत्र की जनता को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि किसान भाइयों के लिए सिंचाई का पानी भी उपलब्ध होगा.