दुर्ग: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव रविवार को दुर्ग दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने दुर्गवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने रिसाली निगम के 14 करोड़ 18 लाख रुपए का 171 कार्यों का भूमिपूजन किया. इस कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, जिला अध्यक्ष महेश वर्मा सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम ने दी करोड़ों की सौगात: दुर्ग दौरे के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, "रिसाली नगर निगम में 14 करोड़ 18 लाख रुपए के 171 कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ है. डिप्टी सीएम ने कहा कि ''रिसाली की जनता को मैं बहुत बधाई देता हूं. हमारी सरकार बनने के बाद शहरों के विकास के लिए लगातार हम काम कर रहे हैं. शहर हमारा सुंदर बने, स्वच्छ बने, इस दिशा में तेज गति से हमारी सरकार काम कर रही है. निश्चित रूप से इतनी कम समय में इतनी बड़ी राशि की स्वीकृति और उसका भूमि पूजन होना, यह सरकार के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है''.
"आपने देखा कि पीएससी में घोटाला हुआ, हमने सीबीआई की इंक्वारी का वादा किया था. छत्तीसगढ़ की सरकार विष्णु देव साय की सरकार छत्तीसगढ़ के नौजवानों के साथ खड़ी है. जो कुछ भी करना पड़ेगा, निश्चित रूप से करेंगे." -अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
कांग्रेस पर किया प्रहार: इस दौरान डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधाते कहा, "आज का भूमि पूजन उनके प्रश्नों का जवाब है. 8 महीने में कितने करोड़ रुपए का भूमि पूजन आपके सामने हो गया. कांग्रेस ने 5 साल छत्तीसगढ़ के विकास को रोका. यह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार है, जो विकास का कीर्तिमान स्थापित कर रही है. एसआई भर्ती को लेकर सरकार गंभीरता से काम कर रही है. सरकार इस विषय पर छत्तीसगढ़ के नौजवानों के साथ हैं."