कोरबा : उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शहर में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उनके साथ विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल समेत जिले के जनप्रतिनिधि और नगरवासियों ने सामूहिक योग किया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरु करने के संकेत दिए हैं.
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी हुई शुरू : उपमुख्यमंत्री साव ने एक प्रश्न का उत्तर में कहा, "प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में शुरू हो चुकी है. नगर निगम क्षेत्र में वार्डों के नए सिरे से परिसीमन का कार्य शुरू कर दिया गया है."
"प्रदेश में नगरीय निकायों का चुनाव होने जा रहे हैं. यह किस प्रक्रिया के तहत होंगे, इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा. वार्ड के परिसीमन हो या अन्य कार्रवाई, सभी की तैयारियां जोरों से चल रही है." - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
पीएम की पहल पर योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान : मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ""स्वच्छता को लेकर पूरा देश जागरूक हुआ है. शरीर व मन को स्वस्थ रखने के लिए योग ही सर्वाेत्तम उपाय है." उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है. योग हमारे प्राचीन परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है. योग से मनुष्य का मन व तन दोनों स्वस्थ रहता है."
स्वच्छता को लेकर देश भर में जागरूकता : नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आज कोरबा में "स्वच्छ मन स्वच्छ शहर" की थीम पर योग दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडो, स्वास्थ्य कर्मचारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी वेब लिंक के जरिए इस आयोजन से जुड़कर योगाभ्यास किया.