धमतरी: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव रविवार को धमतरी दौरे पर रहे. धमतरी में आयोजित देवांगन समाज के कार्यक्रम में अरुण साव शामिल हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. इसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि क्षेत्र में रेत खदान और अवैध प्लाटिंग जैसे तमाम गलत कामों को बंद करवाया जाएगा. साथ ही चुनाव में कांग्रेस के हार की समीक्षा को लेकर साव ने कहा कि सभी को समीक्षा का अधिकार है.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए अरुण साव: दरअसल, रविवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव धमतरी दौरे पर रहे. यहां डिप्टी सीएम देवांगन समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. समारोह में डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान देवांगन समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ लिया. देवांगन समाज भवन में और भी चीजों की आवश्यकता को लेकर उप मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें किचन शेड निर्माण के लिए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 15 लाख रुपये देने की घोषणा की. घोषणा के बाद समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की.
भूमाफियाओं पर कसा जाएगा नकेल: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "देवांगन समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आया हूं. देवांगन समाज ईमानदार और मेहनती लोगों का समाज है. हेमंत सोरेन अभी-अभी जेल से जमानत पर निकले हैं. बयान बाजी करने के बजाए भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों को देखें, उन्हें समझ आ जाएगा. हर राजनीतिक दल को समीक्षा करने का अधिकार है. अब देखना होगा कि कांग्रेस अपनी हार का ठीकरा किस पर फोड़ती है. धमतरी में अवैध रेत खनन और भूमाफिया बढ़ गए हैं. लगातार इस दिशा में कार्य हो रही है. भूमाफियाओं पर ठोस कार्रवाई होगी."
बता दें कि डिप्टी सीएम अरुण साव ने धमतरी सहित पूरे प्रदेश में भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने की बात कही है. ऐसे में अब देखना होगा कि माफियाओं पर आगे कैसे सरकार शिकंजा कसती है.