ETV Bharat / state

देवघर डीसी विशाल सागर ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों से मिलकर जाना हाल, सिविल सर्जन को दिए कई दिशा निर्देश - Sadar Hospital Deoghar Inspection - SADAR HOSPITAL DEOGHAR INSPECTION

Deoghar DC inspected sadar hospital. देवघर में भवन गिरने की घटना में घायल लोगों का हाल जानने के लिए डीसी अचानक सदर अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने घायलों का हाल जाना. साथ ही सदर अस्पताल का निरीक्षण कर सिविल सर्जन को कई जरूरी निर्देश दिए.

Sadar Hospital Deoghar Inspection
सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मरीज का हाल जानते देवघर डीसी विशाल सागर. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 8, 2024, 5:43 PM IST

देवघर: डीसी विशाल सागर ने सोमवार को सदर अस्पताल देवघर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने मरीजों से मिलकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा किए गए इंतजाम की जानकारी ली.सबसे पहले उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी व्यवस्था का जायजा लिया और वहां पर इलाज करवा रहे मरीजों से बातचीत कर उनकी परेशानियों से अवगत हुए.

देवघर सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद जानकारी देते डीसी विशाल सागर (वीडियो-ईटीवी भारत)

डीसी ने अस्पताल के कई विभागों का किया निरीक्षण

इसके साथ ही देवघर डीसी सदर अस्पताल के आईसीयू, शिशु रोग विभाग, सर्जरी विभाग सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिन्हा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू करने बैठने का इंतजाम करने के निर्देश

डीसी ने ओपीडी में लगने वाली लंबी लाइन से रोगियों या उनके परिजनों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए सिविल सर्जन को व्यवस्था बनाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि ओपीडी काउंटर के बगल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए कुर्सी या बेंच का इंतजाम कराएं, ताकि मरीजों या उनके परिजनों को लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़े. साथ ही उन्होंने मरीजों की परेशानी को देखते हुए टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए.

आयुष्मान भारत योजना का भी जाना हाल

इसके अलावा डीसी ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी संबंधित कर्मचारियों से जानकारी ली और ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना के तहत लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया.

मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद डीसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सदर अस्पताल जिले का सबसे महत्वपूर्ण अस्पताल है और यहां पर आने वाले मरीज इस उम्मीद के साथ आते हैं कि उन्हें मुफ्त में बेहतर इलाज मिल सके. मरीजों की इसी उम्मीद को कायम रखने के लिए अस्पताल के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिसका समय-समय पर अवलोकन भी किया जाएगा.

सावन में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

इसके अलावा सावन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कैसे मजबूत हो इस पर भी सिविल सर्जन को दिशा निर्देश दिए गए हैं. डीसी ने बताया कि टावर चौक स्थित पुराने सदर अस्पताल भवन को भी श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा के लिए खोल दिया गया है.

भवन गिरने से घायल लोगों का भी जाना हाल

डीसी विशाल सागर ने बताया कि रविवार को देवघर के बमबम बाबा ब्रह्मचारी पथ पर भवन गिरने की घटना में घायल लोगों का इलाज भी सदर अस्पताल में चल रहा है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने घायलों का हाल भी जाना है.

प्रत्येक मरीज को सरकारी सुविधा का मिले लाभ

गौरतलब हो कि देवघर का सदर अस्पताल जिले का एक महत्वपूर्ण अस्पताल है. इसलिए गरीब और लाचार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए डीसी ने अस्पताल के पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मरीज सरकारी सुविधा का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें-

श्रावणी मेला में देवघर आने वालों को मिलेगा बढ़िया खाना और सुरक्षा, होटल मालिकों के साथ प्रशासन ने की बैठक - Deoghar district administration

देवघर भवन हादसाः बहुमंजिला भवन गिरने से तीन लोगों की मौत, अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज, राहत कार्य जारी - building collapsed in Deoghar

प्रज्ञा केंद्र पहुंचे युवक को बहस करना पड़ा महंगा, संचालक ने कैंची से किया हमला - Attack in Pragya kendra

देवघर: डीसी विशाल सागर ने सोमवार को सदर अस्पताल देवघर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने मरीजों से मिलकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा किए गए इंतजाम की जानकारी ली.सबसे पहले उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी व्यवस्था का जायजा लिया और वहां पर इलाज करवा रहे मरीजों से बातचीत कर उनकी परेशानियों से अवगत हुए.

देवघर सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद जानकारी देते डीसी विशाल सागर (वीडियो-ईटीवी भारत)

डीसी ने अस्पताल के कई विभागों का किया निरीक्षण

इसके साथ ही देवघर डीसी सदर अस्पताल के आईसीयू, शिशु रोग विभाग, सर्जरी विभाग सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिन्हा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू करने बैठने का इंतजाम करने के निर्देश

डीसी ने ओपीडी में लगने वाली लंबी लाइन से रोगियों या उनके परिजनों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए सिविल सर्जन को व्यवस्था बनाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि ओपीडी काउंटर के बगल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए कुर्सी या बेंच का इंतजाम कराएं, ताकि मरीजों या उनके परिजनों को लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़े. साथ ही उन्होंने मरीजों की परेशानी को देखते हुए टोकन सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए.

आयुष्मान भारत योजना का भी जाना हाल

इसके अलावा डीसी ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी संबंधित कर्मचारियों से जानकारी ली और ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना के तहत लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया.

मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद डीसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सदर अस्पताल जिले का सबसे महत्वपूर्ण अस्पताल है और यहां पर आने वाले मरीज इस उम्मीद के साथ आते हैं कि उन्हें मुफ्त में बेहतर इलाज मिल सके. मरीजों की इसी उम्मीद को कायम रखने के लिए अस्पताल के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिसका समय-समय पर अवलोकन भी किया जाएगा.

सावन में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

इसके अलावा सावन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कैसे मजबूत हो इस पर भी सिविल सर्जन को दिशा निर्देश दिए गए हैं. डीसी ने बताया कि टावर चौक स्थित पुराने सदर अस्पताल भवन को भी श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा के लिए खोल दिया गया है.

भवन गिरने से घायल लोगों का भी जाना हाल

डीसी विशाल सागर ने बताया कि रविवार को देवघर के बमबम बाबा ब्रह्मचारी पथ पर भवन गिरने की घटना में घायल लोगों का इलाज भी सदर अस्पताल में चल रहा है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने घायलों का हाल भी जाना है.

प्रत्येक मरीज को सरकारी सुविधा का मिले लाभ

गौरतलब हो कि देवघर का सदर अस्पताल जिले का एक महत्वपूर्ण अस्पताल है. इसलिए गरीब और लाचार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए डीसी ने अस्पताल के पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मरीज सरकारी सुविधा का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें-

श्रावणी मेला में देवघर आने वालों को मिलेगा बढ़िया खाना और सुरक्षा, होटल मालिकों के साथ प्रशासन ने की बैठक - Deoghar district administration

देवघर भवन हादसाः बहुमंजिला भवन गिरने से तीन लोगों की मौत, अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज, राहत कार्य जारी - building collapsed in Deoghar

प्रज्ञा केंद्र पहुंचे युवक को बहस करना पड़ा महंगा, संचालक ने कैंची से किया हमला - Attack in Pragya kendra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.